27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर गुणवत्ता पूर्ण पेचवर्क कार्य हो, इसके लिए हेरिटेज नगर निगम ने किया रियलिटी चेक

Jaipur News : नगर निगम हेरिटेज की इंजीनियरिंग विंग ने बुधवार देर रात सड़कों के दुरुस्तीकरण कार्य का रियलिटी चेक किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Nagar Nigam Heritage

फोटो पत्रिका

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की इंजीनियरिंग विंग ने बुधवार देर रात सड़कों के दुरुस्तीकरण कार्य का रियलिटी चेक किया। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर परकोटे के भीड़भाड़ वाले बाजारों में चल रहे पेचवर्क कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया गया।

किशनपोल जोन के अधिशाषी अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा और सहायक अभियंता मोहम्मद इमरान ने अपनी टीम के साथ किशनपोल बाजार, इंद्रा बाजार, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, नाहरी का नाका, पावर हाउस और झोटवाड़ा रोड जैसे क्षेत्रों में निरीक्षण किया। वहीं, हवामहल जोन के अधीक्षण अभियंता लोकेश कुमावत ने अपनी टीम के साथ गणगौरी बाजार, ताल कटोरा, चौगान स्टेडियम, माउंट रोड, त्रिपोलिय बाजार में देर रात निरीक्षण कर पेच वर्क कार्य का निरीक्षण किया।

इसके अलावा सिविल लाइन जोन और आदर्श नगर जोन की इंजीनियरिंग विंग ने भी शहर के विभाग भिन्न स्थानों पर सड़कों के दुरुस्तीकरण कार्य को चेक कर भौतिक सत्यापन किया। हेरिटेज निगम के द्वारा अब तक करीब क्षेत्रों में 800 से अधिक गड्ढों को भरकर सड़कों को दुरुस्त किया जा चुका है।

आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विशेष ध्यान इस बात पर रहा कि कार्य में गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का ही उपयोग हो। निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि शहर की कई जर्जर सड़कों पर राहत देने का कार्य निगम हेरिटेज कर रहा है। वर्तमान में 800 से अधिक स्थानों पर पेच वर्क कार्य किया जा चुका है।