
वार्ड 58ः छज्जे के नीचे बना लीं दुकानें, नए निर्माण भी हो रहे
जयपुर. विश्व विरासत परकोटे को संवारने के लिए न तो जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं और न ही हैरिटेज निगम के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। यही वजह है कि घर के बाहर सड़क पर जो छज्जे निकले हुए हैं, उनके नीचे तक दुकानें बना लीं। नए निर्माण भी खूब हो रहे हैं। वार्ड 58 में बढ़ता बाजार लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। जहां व्यावसायिक गतिविधि शुरू हो जाती है, उसके आस-पास रहने वाले लोग परेशान होना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में उन लोगों के पास परकोटे से बाहर जाने का विकल्प ही बचता है। कई लोगों ने स्वीकार किया कि परकाेटे में बढ़ते बाजार के कारण वे पलायन करने को मजबूर हुए हैं।
भारी भीड़, निकलना हो जाता मुश्किल
वार्ड में रहने वाले लोगों ने कहा कि दिनोंदिन बाजार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इन गलियों में जो परिवार रहते हैं, उनको आवाजाही में दिक्कत होती है। स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों को चांदपोल बाजार या फिर गणगौरी बाजार से लेने जाना पड़ता है। कई बार तो स्कूली वाहन जाम में फंस जाते हैं। सड़क के दोनों ओर दुपहिया वाहन लगे रहते हैं। ऐसे में आमजन का निकलना मुश्किल भरा हो जाता है।
धड़ल्ले से चलता मिला कामवार्ड में कई जगह निर्माण कार्य चलता मिला। हर जगह बिल्डिंग बायलॉज की अवहेलना की जा रही थी। एक-एक कर इमारत चढ़ाई जा रही हैं और सड़क सीमा में आकर अवैध निर्माण भी हो रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हैं।
हाल ही बने कॉम्प्लेक्स
बगरू वालों का रास्ता : 02
गोविंद राव जी का रास्ता: 02
नाहरगढ़ रोड : 05
जयलाल मुंशी का रास्ता- 02
ये रहे पार्षद
2009-2014: मनीष पारीक
2014-2019: विजय सोनी
2020 से अब तक: मनीष पारीक
लोगों ने कहा: धन्यवाद राजस्थान पत्रिका
वार्ड 71 के गांधी पार्क पर किए अवैध कब्जे को हटाया गया। यहां दो दिन पहले पार्षद अरविंद मेठी ने पार्क में अवैध रूप से लगे दरवाजे को हटवाया। रविवार को बीना मेठी सहित अन्य लोगों ने पार्क का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था और पार्क में अवैध रूप से पार्किंग करवाई जा रही थी। पार्क से गेट हटाए जाने और अवैध रूप से पार्किंग बंद होने पर लोगों ने राजस्थान पत्रिका का अभार जताया।
यदि निगम अधिकारी नहीं सुन रहे हैं तो जनप्रतिनिधियों को आगे आकर विरासत को बचाना चाहिए। पार्षद से लेकर विधायक और सांसद को आगे आकर लोगों को समझाना चाहिए। परकोटे को बचाना जरूरी है।
-नरेंद्र जैन
परकोटा में अवैध निर्माण की शिकायत तुरंत करें। इसके लिए नगर निगम को अलग से नम्बर जारी करने चाहिए और इसका प्रचार-प्रसार करना चाहिए। तभी विरासत को बचाया जा सकता है।-रामकुमार मीणा
कुछ लोग निजी स्वार्थ से कारण हवेलियों को तोड़ कॉम्प्लेक्स बना रहे हैं। इससे परकोटे का मूल स्वरूप बिगड़ रहा है। इसे रोका नहीं गया तो विरासत खत्म हो जाएगी, सैलानियों का आना भी कम हो जाएगा।
-राजेंद्र जांगिड़
परकोटा हमारी विरासत है। इसको लेकर सभी को सजग रहने की जरूरत है। यदि बाजारों में कॉम्प्लेक्स बन जाएंगे तो सैलानी क्या देखने आएंगे? इससे शहर को राजस्व का काफी नुकसान होगा।-रमेश सैनी
Published on:
02 Jan 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
