
Rajasthan News: विधानसभा चुनाव में वोट लेने के लिए प्रत्याशियों ने खूब भागदौड़ की। करीब 15 दिन तक प्रत्याशियों ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांगे। लेकिन अपने ही बूथ पर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक नहीं कर पाए। जयपुर जिले की बात करें तो तीन प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके बूथ पर 90 फीसदी वोटिंग हुई है। इनमें जयपुर शहर का एक भी प्रत्याशी शामिल नहीं है। जिले में सबसे कम मतदान आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर हुआ। वहां महज 54.59 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा बस्सी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीना के बूथ पर वोटिंग हुई। यहां 94.43 प्रतिशत मतदान रहा। इतना ही नहीं जयपुर शहर की सीटों से मैदान में उतरे भाजपा-कांग्रेस के 9 प्रत्याशियों के बूथ पर 70 फीसदी वोटिंग का आंकड़ा भी नहीं पहुंच पाया। शहर की सीटों से 10 प्रत्याशियों के बूथ पर 70 से 87 प्रतिशत तक मतदान हुआ।
इन बूथ पर प्रत्याशियों ने डाला वोट, लेकिन 70 फीसदी भी वोटिंग नहीं
रफीक खान (कांग्रेस), आदर्श नगर
वोट : सिविल लाइंस विधानसभा, बूथ नंबर-43
मतदान प्रतिशत- 54.59
गोपाल शर्मा (भाजपा), सिविल लाइंस
वोट: झोटवाडा विधानसभा, बूथ नंबर-326
मतदान प्रतिशत-66.27
सतीश पूनिया (भाजपा), आमेर
वोट : निर्माण नगर, झोटवाडा विधानसभा, बूथ नंबर-332
मतदान प्रतिशत-67.65
पुष्पेद्र भारद्वाज (कांग्रेस), सांगानेर
वोट: सुमेर नगर, सांगानेर विधानसभा, बूथ नंबर-60
मतदान प्रतिशत-68.46
कालीचरण सराफ (भाजपा), मालवीय नगर
वोट: जय जवान कॉलोनी, मालवीय नगर विधानसभा, बूथ नंबर-124
मतदान प्रतिशत- 67.64
रवि नैय्यर (भाजपा), आदर्श नगर
वोट-उदयमार्ग, मालवीय नगर विधानसभा, बूथ नंबर-40
मतदान प्रतिशत- 68.11
अमीन कागजी (कांग्रेस), किशनपोल
वोट: किशनपोल विधानसभा, बूथ नंबर-26
मतदान प्रतिशत- 66.32
राज्यवर्धन सिंह राठौड़, (भाजपा), झोटवाडा
वोट: वैशाली नगर, बूथ नंबर-264
मतदान प्रतिशत- 67.38 फीसदी
आशुसिंह सुरपुरा, (निर्दलीय), झोटवाडा
वोट: वैशाली नगर, बूथ नंबर-258
मतदान प्रतिशत: 60.17 फीसदी
यह भी पढ़ें : राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर 100% मतदान का रेकॉर्ड बनने से चूका
जिस बूथ पर इन प्रत्याशियों ने डाला वोट वहां 90 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
चंद्रमोहन मीना (भाजपा), बस्सी
वोट: बस्सी विधानसभा, बूथ नंबर-215
मतदान प्रतिशत-94.43 फीसदी
हंसराज (भाजपा), कोटपूतली
वोट: बासड़ी विधानसभा कोटपूतली, बूथ नंबर-54
मतदान प्रतिशत- 92.87 फीसदी
विद्याधर सिंह (कांग्रेस), फुलेरा
वोट: इटावा रोड, फुलेरा विस, बूथ नंबर-143
मतदान प्रतिशत- 90.64 फीसदी
जिस बूथ पर इन प्रत्याशियों ने डाला वोट वहां 70 से 87 प्रतिशत तक वोटिंग
आरआर तिवाड़ी (कांग्रेस), हवामहल
वोट: कल्याणजी का रास्ता, किशनपोल विस, बूथ नंबर-46
मतदान प्रतिशत- 84.93
दीया कुमारी (भाजपा), विद्याधर नगर
वोट: हवामहल विधानसभा, बूथ नंबर-95
मतदान प्रतिशत-80.51
गंगादेवी (कांग्रेस) बगरू
वोट: ठिकरिया,बगरू विधानसभा बूथ नंबर-34
मतदान प्रतिशत-77.13
बालमुकुंदाचार्य (भाजपा) हवामहल
वोट: हाथोज, झोटवाड़ा विधानसभा, बूथ नंबर-130
मतदान प्रतिशत- 76.20
प्रशांत शर्मा (कांग्रेस) आमेर
वोट -स्वेज फार्म, सिविल लाइंस विधानसभा, बूथ नंबर-172
मतदान प्रतिशत-72.39
अर्चना शर्मा (कांग्रेस), मालवीय नगर
वोट: कल्याण नगर बगरू विधानसभा, बूथ नंबर-28मतदान प्रतिशत- 71.99
कैलाश वर्मा, (भाजपा), बगरू
वोट: जयसिंहपुरा,बगरू विधानसभा, बूथ नंबर-102
मतदान प्रतिशत-71.81
सीताराम अग्रवाल (कांग्रेस), विद्याधर नगर
वोट: सेक्टर-2 विद्याधर नगर विधानसभा, बूथ नंबर-146
मतदान प्रतिशत-71.80
प्रतापसिंह खाचरियावास (कांग्रेस) सिविल लाइंस
वोट: सिविल लाइंस विधानसभा, बूथ नंबर-128
मतदान प्रतिशत-71.74
चंद्रमनोहर बटवाडा (भाजपा), किशनपोल
वोट: बाबा हरिश्चद्र मार्ग, किशनपोल विधानसभा, बूथ नंबर-67
मतदान प्रतिशत- 70.68
Published on:
30 Nov 2023 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
