
jda will sell land
जयपुर। भाजपा ने नरेन्द्र मोदी की सभा में आए लाभार्थियों की संख्या के बाद तय किया है कि वह विकास के नाम पर जनता के बीच जाएगी और चुनावों में वोट मांगेगी।
भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में सोमवार को इस पर चर्चा हुई और तय किया गया कि पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचेंगे और सरकार के कामकाज को गिनाएंगे। भाजपा के नए अध्यक्ष मदन लाल सैनी की अध्यक्षता में भाजपा कोर कमेटी की यह पहली बैठक हुई। इस बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों के अलावा उन नेताओं को भी बुलाया गया थाए जो दिल्ली अमित शाह के साथ हुई बैठक में शामिल हुए थे।
मदन लाल सैनी की प्रदेश अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के बाद यह पहली प्रदेश कोर कमेटी की बैठक है। बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित प्रदेश के कई आला नेता मौजूद रहे ।
बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बताया कि सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं और अब इन्हीं कामों के भरोसे सरकार जनता के बीच जाएगा। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी हैं और राजस्थान में वसुंधरा राजे हैं। दोनो ही बहुत अच्छा काम किया है। वहीं, भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री जब केन्द्र में महामंत्री थे, तब वे किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री थे। उसी दौरान मोदी से मिलान हुआ और साथ काम करने का मौका मिला।
बैठक में यह हुए शामिल. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी,प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश, उपाध्यक्ष ओम माथुर, प्रदेश सह प्रभारी गोपाल राव शेट्टी, केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश सरकार में मंत्री गुलाबचंद कटारिया,अरुण चतुर्वेदी, यूनुस खान, और संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़, अशोक परनामी, बतौर कोर कमेटी के सदस्य के रूप में बैठक में शामिल हुए।
कोर कमेटी के अलावा इन सदस्यों को बुलाया. चुन्नीलाल गरासिया, यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी,उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत,वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत,सांसद राम नारायण डूडी और मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर बैठक में शामिल हुए।
Updated on:
09 Jul 2018 04:11 pm
Published on:
09 Jul 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
