
politics on water
जयपुर।
उद्योग मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि आज यदि जयपुर को बीसलपुर का पानी मिल रहा है तो वो सिर्फ भाजपा की वजह से। भैरों सिंह सरकार में बीसलपुर का पानी जयपुर लाने की योजना बनी है और वर्तमान सरकार ने ही बीसलपुर से आने वाले पानी में बढ़ोतरी की है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में पानी हमेशा एक मुद्दा रहेगा, लेकिन यह चुनावी मुद्दा नहीं होना चाहिए।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि चालीस लाख की जनसंख्या में चालीस लोग मटके फोड़ रहे तो यह सिर्फ खबर के लिए ही हो रहा है। पूरे देश के केवल 1 प्रतिशत जल की उपलब्धता राजस्थान में है। कांग्रेस ने कभी भी पेयजल समस्या के निदान के लिए कोई प्रयास नहीं किया। वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना शुरू की। इसका परिणाम यह रहा कि क्रिटिकल जोन जो पहले २५ थे, अब दस ही रह गए हैं। उन्होंने बताया कि आज जयपुर को 49 करोड़ 30 लाख लीटर पेयजल वितरित किया जा रहा है। आपूर्ति में 2.20 करोड़ लीटर की प्रतिदिन बढ़ोतरी अप्रैल, 2018 के अन्तिम सप्ताह से कर दी गई है। कांग्रेस राज में तो यह आंकड़ा ३५ करोड़ लीटर प्रतिदिन का ही था।
राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि भाजपा सरकार ने ब्राह्मणी नदी को बनास नदी से जोड़कर पानी की आपूर्ति बढ़ाने एवं बीसलपुर बांध की ऊंचाई में 1 मीटर की वृद्धि करने के लिए सात हजार करोड़ का बजट निर्धारित किया है। राजस्थान सरकार 2052 की पेयजल आवश्यकताओं को देखते हुए ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है, जिसके तहत वाटर सरप्लस बेसिन को वाटर डेफिसिट से जोड़ा जायेगा।
राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि बीसलपुर पेयजल से शीघ्र ही खो-नागोरियान, गोविन्दपुरा, पृथ्वीराज नगर, जामड़ोली, निवारू रोड़ आदि क्षेत्रों को योजना का लाभ मिलेगा। करीब चौबीस माह में इन क्षेत्रों में बीसलपुर का पानी पहुंच जाएगा।
आबादी क्षेत्रों में प्रतिदिन 2244 टैंकर ट्रिप्स के माध्यम से जल वितरित किया जा रहा है। सभी टैंकर ट्रिप्स की जी.पी.एस. के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।
Published on:
31 May 2018 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
