28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐतिहासिक छलांग: सरस ब्रांड ने रचा इतिहास, टर्नओवर पहुंचा 10,000 करोड़ के करीब

Dairy Cooperative: सरस घी के सभी पैक पर क्यूआर कोड लगाए जाने और मिठाई उत्पादों के एकसमान राज्यव्यापी विपणन से उपभोक्ताओं का विश्वास और बिक्री दोनों में वृद्धि हुई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 02, 2025

Rajasthan Dairy Revolution: जयपुर। राजस्थान में सहकारी दुग्ध उत्पादन ने समृद्धि की दिशा में एक ऐतिहासिक छलांग लगाई है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) और उससे जुड़े जिला दुग्ध संघों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए 400.85 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लाभ अर्जित किया है, जो फेडरेशन के 47 वर्षों के इतिहास में सर्वाधिक है। साथ ही, फेडरेशन और जिला संघों का कुल टर्नओवर बढ़कर 9505.14 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.40 प्रतिशत अधिक है।

आरसीडीएफ की प्रशासक और प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि यह सफलता सरस अमृतम, दूध का दूध पानी का पानी, एक जिला एक उत्पाद जैसे अभियानों और उत्पादों की गुणवत्ता में नवाचारों के चलते संभव हुई है। सरस घी के सभी पैक पर क्यूआर कोड लगाए जाने और मिठाई उत्पादों के एकसमान राज्यव्यापी विपणन से उपभोक्ताओं का विश्वास और बिक्री दोनों में वृद्धि हुई है।

उन्होंने बताया कि पशु आहार संयंत्रों ने भी अभूतपूर्व 77 प्रतिशत लाभ वृद्धि दर्ज की है। इन संयंत्रों से 5.1 लाख मीट्रिक टन पशु आहार का उत्पादन और विपणन हुआ है, जो दुग्ध उत्पादकों के बीच सरस ब्रांड के प्रति मजबूत विश्वास का संकेत है।

दुग्ध उत्पादों की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी

सरस घी की बिक्री में 21 प्रतिशत, लस्सी और छाछ में 18प्रतिशत, दही में 21प्रतिशत, फ्लेवर्ड मिल्क में 20 प्रतिशत और रसगुल्ले की बिक्री में 41 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। स्किम्ड मिल्क पाउडर और पनीर की बिक्री भी क्रमशः 7 प्रतिशत और 4 प्रतिशत बढ़ी है।

महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण समृद्धि

राज्य में 1637 नई बहुउद्देशीय दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया गया है, जिनमें 24435 महिला दुग्ध उत्पादकों को सदस्य बनाया गया है। साथ ही, 581 समितियों के सुदृढ़ीकरण से 5229 महिलाओं की आय में वृद्धि हुई है।


यह भी पढ़ें: Crop Insurance: फसल बीमा में उठी बड़ी आपत्तियां, सरकार ने तुरंत बुलाई बैठक, लिए कई निर्णय

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना बनी सहारा

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत राज्य सरकार ने 5 रुपए प्रति लीटर की दर से 378.22 करोड़ रुपए का अनुदान सीधे किसानों के खातों में डीबीटी से हस्तांतरित किया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बड़ा संबल मिला है।

यह दुग्ध क्रांति 2.0 न केवल राजस्थान को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बना रही है, बल्कि गांव-गांव में आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी पेश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Weather Warning: राजस्थान में धूलभरी आंधी और बारिश का डबल अटैक, तैयार रहें 7 मई तक