24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मी अंदाज में गच्चा देने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने उसी के अंदाज में दबोचा

लूट की ऑडी कार में निकला था भ्रमण पर, कई बार कर चुका है जयपुर में फायर

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। एसओजी दस्ते को चकमा देकर भागे हिस्ट्रीशीटर विशाल चौधरी को आखिरकार कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ लिया। वह लूट की ऑडी कार से जवाहर सर्किल के पास जा रहा था, जहां पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिस की बोलेरो के टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया, लेकिन इस बार पुलिस ने कोई चूक नहीं की और उसे धर दबोचा। तलाशी में उसके पास पिस्टल मिली है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढें :अब पांच रुपए में करिए नाश्ता, 8 रुपए में भरपेट भोजन

डीसीपी क्राइम विकास पाठक ने बताया कि गिरफ्तार विशाल चौधरी सांगानेर थाना के हिस्ट्रीशीटर है। शहर पुलिस उसे कई दिन से तलाश रही थी। उसने अशोक नगर थाना क्षेत्र में सरेआम फायर की थी। हालांकि वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस बीच गत माह एसओजी को विशाल चौधरी की सूचना मिली। आदर्श नगर में एसओजी ने उसे घेर लिया था, लेकिन वह चकमा देकर भाग गया था। इसके बाद उसने श्याम नगर क्षेत्र से एक ऑडी कार लूट ली। इसी कार में इनदिनों वह घूम रहा था। फरारी में ही उसने सांगानेर में एयरपोर्ट के सामने कुछ दिन पहले फायर कर दिया था।

यह भी पढें :खान महाघूसकांड के आरोपित आईएएस सिंघवी को सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा


क्राइम ब्रांच को दी गई थी जिम्मेदारी
विशाल को पकडऩे के लिए कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी दी गई। क्राइम ब्रांच को मिली सूचना पर उप निरीक्षक धर्मसिंह के नेतृत्व में टीम जवाहर सर्किल पहुंची। पुलिस ने विशाल की ऑडी को घेर लिया। पुलिस को देखते ही उसने कार की रफ्तार तेज कर क्राइम ब्रांच की बोलेरो के टक्कर मार दी। फिल्मी स्टाइल में हुई इस घेराबंदी में क्राइम ब्रांच व सांगानेर थाना पुलिस की टीम ने उसे आखिरकार दबोच लिया। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने विशाल व उसके साथी सिद्धार्थ नगर निवासी प्रेमराज मीना को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढें :जेडीए के व्हाट्सएप ग्रुप में अधिकारी ने डाला अश्लील वीडियो, महिला अफसरों ने की खिंचार्इ्


लूट की ऑडी से घूम आई मुम्बई व ऋषिकेश

विशाल वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। उसके खिलाफ वर्षों पहले बजाज नगर थाना पुलिस हिस्ट्रीशीट खोली थी। वह अक्सर अपने साथ हथियार रखता है और बात-बात में फायर कर देता है। कई मामलों में गिरफ्तार होने के साथ वह पासा में भी गिरफ्तार हो चुका है। इन दिनों वह हथियार दिखा कर रुपए छीनने की वारदात कर रहा था। शहर में वारदात कर वह मुम्बई या ऋषिकेश चला जाता था। करीब एक माह से वह श्याम नगर में लूटी ऑडी कार में घूम रहा था। इसी कार से वह मुम्बई तक जा आया, लेकिन कहीं पकड़ में नहीं आया।