
जयपुर . जेके लोन अस्पताल में शनिवार को कैंटीन में खाना खाते समय एक दंपति के खाने में छिपकली आ गई। ऐसे में उन्होंने जब कैंटीन मालिक को इसके बारे में बताया तो कैंटीन मालिक ने जांच कराने की बजाय इसे छोटी सी बात बताया।
यह भी पढें :मंगलवार से दीपोत्सव का आगाज होगा मंगलकारी, विशेष योग लाएंगे प्रगति
जानकारी के अनुसार मथुरा निवासी बॉबी अपने बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल आया था। चिकित्सक से जांच कराने के बाद बॉबी पत्नी और बच्चे के साथ कैंटिन में नाश्ता करने पहुंचा। इस दौरान उन्होंने मिर्ची बड़ा ऑर्डर किया। जैसे ही पत्नी ने मिर्चीबड़ा खाना शुरू किया तो उसी दौरान उसमें छिपकली की पूंछ दिखाई दी। दंपति ने घबरा कर खाना छोड़ कैंटीन मालिक संजय शर्मा को सूचित किया तो उसने महज यह कहकर पल्ला झााड़ लिया कि ये कोई बड़ी बात नहीं, तुम मरे तो नहीं। दूसरी प्लेट ले लो। घटना की जानकारी आस-पास फैलते ही अस्पताल परिसर में मौजूद लोग भी वहां जुट गए।
सड़ी हुई सब्जियां परोसी जा रही
पत्रिका टीम ने जब जेके लोन अस्पताल की कैंटिन की रसोई का मुआयना कियात तो देखा कि वहां खाना बनाने में सड़ी हुई सब्जियां काम में ली जा रही है। वहीं रसोई में स्वच्छता का भी अभाव था। कैंटीन में कई जगह कीड़े भी नजर आए। जब ऐसी स्थिति का कारण कैंटीन मालिक से पूछा गया तो उसने कहा कि यह सब फैंकने के लिए है, हैरानी की बात है कि यदि सब्जियां फैंकने के लिए थी तो कैंटीन की रसोई में ही सड़ी हुई सब्जियों को काट कर क्यों रखा गया था।
यह भी पढें :जयपुर मेट्रो ने दिया शहरवासियों को दिवाली गिफ्ट
कैंटीन की शिकायत मिलने पर जांच के निर्देश दिए गए हैं, इस पर नियमानुसार उचित कदम उठाए जाएंगे। यदि पहले भी ऐसी घटना हुई है तो लोगों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अशोक गुप्ता, अधीक्षक, जेके लोन अस्पताल
Updated on:
14 Oct 2017 06:20 pm
Published on:
14 Oct 2017 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
