
जयपुर में स्कूलों में तीन दिन बढ़ा अवकाश, कलक्टर ने दिए आदेश
जयपुर। प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में कई जिलों मे कलक्टर की ओर से बच्चों के शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया गया है। जयपुर जिले में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में तीन दिन अवकाश को बढ़ा दिया गया है। अब 7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। वही आठ जनवरी को रविवार है। जिसकी वजह से अब आठ जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की ओर से अवकाश को लेकर आदेश जारी किए गए है। जिसमें तीन दिन तक अवकाश को बढ़ाने की स्वीकृति दी गई है। लगातार बढ़ती सर्दी के सितम को देखते हुए कलक्टर की ओर से यह आदेश जारी किए गए है। जिसमें सभी स्कूल संचालकों को पाबंद किया गया है। आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। वहीं अलवर कलक्टर की ओर से भी बुधवार को ऐसे आदेश जारी किए गए है। जिसमें भी सात जनवरी तक स्कूलों में अवकाश को बढ़ा दिया गया है।
Published on:
05 Jan 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
