20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उसको लगा शौच के लिए जा रहे हैं आप तो भगा देगा, पढिए कौन करेगा ऐसा

स्वच्छता के लिए नगर निगम ने हर जोन में होमगार्ड किए नियुक्त

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। नगर निगम ने भले ही शहर के सभी 91 वार्ड को खुले में शौच मुक्त होने का दावा कर दिया हो, लेकिन वह अब भी घबराया हुआ है। इसीलिए अब होम गार्ड का सहारा लिया जा रहा है। हर जोन में होम गार्ड लगाए गए हैं, जो खुले में शौच करने वालों को रोकेंगे और इलाके में जागरुकता फैलाने का काम करेंगे। संबंधित जोन उपायुक्त को इसके निर्देश दे दिए गए हैं। कई जगह काम भी शुरू हो गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है। निगम पशासन को डर है कि शहर के कई इलाकों में अब भी लोग खुले में शौच कर रहे हैं, जिससे रैंकिंग प्रक्रिया में नम्बर कट सकते हैं। हर जोन में 15 से 20 होम गार्ड लगाए जा रहे हैं।

जो नहीं मानेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई
होमगार्ड सुबह-शाम जोन के उन इलाकों में निगरानी करेंगे, जहां खुले में शौच किया जा रहा है। खासकर, कच्ची बस्ती इलाके में। इसके अलावा रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास, बड़े नाले के आस—पास का इलाका शामिल है। गार्ड उन्हें शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित करेंगे और नहीं मानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।


खुले में टॉयलेट करने वालों के चालान
निगम ने अब खुले में टॉयलेट करने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है। इसके लिए मोती डूंगरी जोन में कई जगह ऐसे लोगों के चालान किए गए। नारायण सिंह सर्किल पर भी कई लोगों को पकड़ा गया। शहर की मुख्य सड़क हिस्सों के पास ही लोग टॉयलेट कर गंदगी फैला रहे हैं।

100 से ज्यादा स्कूल संचालक आज जुटेंगे
स्वच्छता को लेकर 100 से ज्यादा स्कूल संचालक गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में जुटेंगे। निगम ने उन्हें जागरुकता के लिए बुलाया है। स्कूल में बच्चों को किस तरह स्वच्छता का पाठ पढाया जाएगा, जिससे वे अपने परिवारजनों को भी प्रेरित कर सकें। इसके अलावा स्कूलों के जरिए आस-पास इलाकों में भी जागरुकता फैलाने पर फोकस रहेगा।