
फोड़े-फुंसी और खराब गले के लिए है कारगर होमियोपैथी इलाज
वैसे तो पसीने की समस्या हर किसी को होती है लेकिन कुछ लोगों को गर्मी व बारिश के मौसम में भी अत्यधिक पसीना आने की समस्या होती है। जानें होम्योपैथी में इस समस्या के लिए क्या इलाज है-
*दर्द वाले फोड़े-फुंसी के लिए हीपरसल्फ दवा दी जाती है।
*गले में दर्द व खराश की समस्या के लिए बेलाडोना दवा उपयोगी हो सकती है।
*फूड इंफे क्शन की स्थिति में पेट में लगातार दर्द हो तो जेल्सीमियम और नक्सवोमिका मरीज के लक्षणों के अनुसार दी जाती हैं।
*त्वचा पर यदि दाद, खाज और इनमें खुजली की दिक्कत है तो टेल्युरियम का प्रयोग उपयोगी हो सकता है।
*इसके अलावा किसी भी स्किन प्रॉब्लम या अत्यधिक पसीने की समस्या में कैलेंड्युला पाउडर डॉक्टरी सलाह पर प्रयोग में लें।
*पसीने या इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या में मरीज को लक्षणों के आधार पर सीपिया और कैल्केरिया कार्ब देते हैं।
*दवाएं लगभग एक हफ्ते चलती हैं और इस दौरान साफ सफाई का ध्यान रखने की सलाह देते हैं।
Published on:
19 Jul 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
