
2000 से अधिक सफाईकर्मियों ने किया काम -संघ की मांगों के विरोध में 2000 से अधिक सफाईकर्मियों ने काम किया। सफाई कर्मचारी नेता राकेश मीणा ने कहा कि संघ की कई मांगें बेबुनियाद हैं। -वार्ड 104 के पार्षद अरुण शर्मा ने लोगों के साथ मिलकर वार्ड की सड़कों को साफ किया। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा धरातल पर नहीं उतर पा रही है।

खास-खास- 400 टन से अधिक कचरा आया सड़कों से नहीं उठा- 250 हूपर लगाए शाम को कचरा उठाने के लिए हेरिटेज निगम ने- 75 यूनिट से उठाया गया शहर की सड़कों पर पसरा हुआ कचरा- 20 फीसदी हूपरों का संचालन हड़ताल की वजह से रहा बाधित

इन मांगों पर बनी सहमति-संशोधित विज्ञप्ति जारी करने के अलावा पुरानी व्यवस्था से भर्ती हो।-परम्परागत सफाई कार्य से जुड़े परिवार (वाल्मीकि समाज) को प्राथमिकता दी जाए।

नौ जून से पहले जारी होगी संशोधित विज्ञप्ति सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि सफाईकर्मी भर्ती की पत्रावली पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। नौ जून तक आप सरकार को समय दीजिए। इससे पहले संशोधित विज्ञप्ति जारी होगी। वहीं, महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार और निगम प्रशासन सफाईकर्मियों के साथ है। उनके काम पर लौटने से शहर को राहत मिलेगी।