25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर : अब हॉट एयर बैलून से भी देखा जा सकेगा आमेर फोर्ट का एेतिहासिक नजारा

आर्कियोलॉजी डिर्पाटमेंट की कार पार्किंग एरिया से हॉट एयर बैलून उड़ाने की प्लानिंग

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर . आमेर फोर्ट पर टूरिस्ट्स के लिए सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जहां टूरिस्ट्स को एडवेंचर टूरिज्म से जोडऩे के लिए सेग्वे राइड और हैरिटेज पोलो कार्ट के बाद अब हॉट एयर बैलून का तोहफा मिलने वाला है। आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से हॉट एयर बैलून से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब जल्दी ही टूरिस्ट्स हॉट एयर बैलून से आमेर फोर्ट का एेतिहासिक नजारा देख सकेंगे। इसके लिए एडवेंचर टूर कंपनीज भी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।

आमेर फोर्ट की कार पार्किंग से शुरू करने की तैयारी

अब तक कूकस रोड स्थित कई जगहों से हॉट एयर बैलून टूरिस्ट्स को मिल रहे थे, जहां से आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ और जयगढ़ फोर्ट को देखा जा रहा था। अब सरकार ने निजी कंपनीज के साथ मिलकर इस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया है। हॉट एयर बैलून को आमेर फोर्ट की कार पार्किंग से शुरू करने की तैयारी चल रही है, हालांकि इससे जुड़े टेक्निकल पहलुओं को लेकर भी विभाग गंभीरता बरत रहा है।

टूरिस्ट्स में है क्रेज
हॉट एयर बैलून को लेकर टूरिस्ट्स में काफी क्रेज है। कई एडवेंचर टूर कंपनियां जयपुर में हॉट एयर बैलून की सुविधा टूरिस्ट्स को अवेलेबल करवा रही हैं। कूकस रोड पर इस एडवेंचर एक्टिविटी का सबसे ज्यादा यूज हो रहा है। यह फॉरेनर टूरिस्ट्स में तो हिट है और स्थानीय टूरिस्ट्स भी इस एक्टिविटी को सबसे ज्यादा वीकेंड पर यूज करते हैं। यह सुविधा सिविल एविएशन रूल्स के मुताबिक चलाई जा रही है, जिसे आमेर फोर्ट पर भी फॉलो किया जाएगा।

टेक्निकल ट्रायल भी होगा
हॉट एयर बैलून सुविधा को शुरू करने से पहले विभाग की टेक्निकल टीम इसका ट्रायल लेगी और टेक्निकल आउटपुट विभाग को प्रदान करेगी। टूरिस्ट्स की सेफ्टी को लेकर विभाग सबसे ज्यादा गंभीर है और इसके लिए सभी तरह के टेक्निकल टेस्ट लेने के बाद ही इस सुविधा को शुरू किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग