14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather in Rajasthan : धूप की तपिश से उछला पारा… फिर पलटेगा मौसम

न बाद विक्षोभ का असर, फिर बारिश के आसार, रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी से सर्दी के तेवर नरम, अलवर, सीकर, चूरू में रात में मौसम सर्द

less than 1 minute read
Google source verification
news

9,10,11,12 को यहां भारी बारिश का Alert, घने कोहरे के साथ फिर जोर पकड़ेगी कड़ाके की ठंड

जयपुर। प्रदेश में अब सर्दी के तेवर नरम हो चले हैं। हालांकि अब भी कुछ जिलों में रात में मौसम का मिजाज सर्द बना रहा है लेकिन दिन में धूप की तपन फाल्गुनी मौसम का अहसास कराने लगी है। गर्म हो रहे मौसम के साथ ही मौसम केंद्र ने अगले दो दिन बाद फिर से प्रदेश के कई इलाकों में विक्षोभ के असर के चलते मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगले सप्ताह के मध्य तक फिर से सर्दी का आंशिक पलटवार होने की आशंका है।

अलवर- सीकर में मौसम सर्द
बीती रात अलवर और सीकर जिले में रात में पारा औसत से कम दर्ज किया गया। अलवर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रहा। सीकर 7.4 और फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर रात में पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा। करौली 6.1, माउंट आबू 8.8 और चूरू 8.6 और पिलानी में पारा 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मारवाड़ में सामान्य से ज्यादा तापमान
प्रदेश के मारवाड़ और गोडवाड क्षेत्र में रात में पारा औसत तापमान से ज्यादा दर्ज हो रहा है। डूंगरपुर में बीती रात पारा 16.3 डिग्री रहा। फलोदी 15.4, बीकानेर 13.5, जैसलमेर 13.0, जोधपुर शहर और जालोर 12.7, अजमेर 11.5, जयपुर 12.4, कोटा 10.0, डबोक 11, चित्तौड़ 10.8 और सिरोही में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

19-20 को बारिश संभव
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में परिसंचरण तंत्र बनने पर आगामी 19 और 20 फरवरी को जयपुर समेत जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।