
Weather forcast in Rajasthan : 26, 27 को बीकानेर- जोधपुर संभाग में हल्की बौछारें का पूर्वानुमान
जयपुर। प्रदेश में अब गर्मी का अहसास बढ़ने लगा है। घर, दफ्तरों में पंखे रफ्तार पकड़ने लगे हैं और आगामी एक दो दिन में गर्मी के तेवर और तीखे होने की आशंका मौसम विभाग जता रहा है। प्रदेश मं पश्चिम के कुछ मैदानी इलाकों में दिन में पारा 32 पार जा पहुंचा है तो रात में भी पारे में हुई बढ़ोतरी ने लोगों को गर्मी के आगमन का अहसास करा दिया है। बीती रात भी पारे में एक दो डिग्री तक बढ़ोतरी हुई । हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह शाम के वक्त अब भी गुलाबी ठंडक महसूस हो रही है।
फिर डबल डिजिट में पहुंचा पारा
प्रदेश में राजधानी जयपुर समेत अधिकांश जिलों में फिर से पारा डबल डिजिट में पहुंच गया है। हालांकि बीते गुरूवार को सीकर के फतेहपुर और संगरिया में रात का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज हुआ। लेकिन बीती रात से फिर पारे में उछाल दर्ज किया गया। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर 10.8, और संगरिया में बीती रात तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीती रात अजमेर 18.4, भीलवाड़ा 17.1, अलवर 13, जयपुर 19.5,पिलानी 11.5, सीकर 14.5, कोटा 18.4, चित्तौड़ 15.4, डबोक 14.4, धौलपुर 15.1, डूंगरपुर 20, सिरोही 12.9, करौली 12.9, माउंट आबू 11.9, बाड़मेर 16.8, जैसलमेर 17, जोधपुर शहर 19.8, फलोदी 20.8, बीकानेर 17.3, चूरू 13.8, श्रीगंगानगर 13.3 और जालोर में न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अगले तीन दिन मौसम शुष्क
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेशभर में मौसम का मिजाज शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी सतही हवाएं चलने पर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने पर गर्मी के तेवर और तीखे रहने की संभावना है। उदयपुर और जोधपुर संभाग में दिन का तापमान फिलहाल सामान्य से कम रहेगा। अन्य संभागीय जिलों में दिन और रात में पारा सामान्य या उससे ज्यादा रहने की आशंका है।
Published on:
15 Mar 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
