
होटल ग्रांड उनियारा की हिमाकत— जेडीए से मांग ली पार्किंग
होटल ग्रांड उनियारा प्रबंधन की ओर से जेडीए को प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें रात 9 से सुबह 7 बजे तक जेडीए की पार्किंग उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। ऐसा हुआ तो जेडीए की ओर से बायलॉज की अवहेलना करने वालों को संरक्षण मिलेगा। हालांकि, जेडीए प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि यह होटल का प्रस्ताव है, जो कोई भी दे सकता है। किसी भी स्तर पर इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है।
यह है हालात
होटल ग्रेंड उनियारा में जितने वाहन आ रहे हैं,उनके अनुपात में होटल परिसर में पार्किंग की जगह उपलब्ध नहीं है। कुछ गाड़ियों की पार्किंग करने के बाद बाकी वाहन को जेएलएन मार्ग पर खड़ा करना पड़ रहा है। इससे सर्विस रोड सहित मुख्य सड़क पर कारों की लम्बी कतार लगी रहती हैं जिसका असर सुगम यातायात व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। इसकी शिकायत कई बार जेडीए व यातायात पुलिस तक पहुंच चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी है।
सब मिलीभगत का खेल
निर्धारित पार्किंग को दरकिनार कर चल रहे होटल—रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करने बजाय उन पर मेहरबानी की जा रही है। शहर में ऐसे कई होटल, रेस्टोरेंट चल रहे हैं, जिनकी पार्किंग सड़क पर ही की हो रही है। इसकी जानकारी जेडीए, नगर निगम व यातायात पुलिस तीनों को है लेकिन मिलीभगत के इस खेल में सारे नियम कायदे ताक पर रखे जा रहे हैं। जेएलएन मार्ग, जवाहर सर्किल के पास कई होटल हैं, जहां समारोह में पार्किंग की जगह नहीं है। ऐसे वाहन बाहर सड़क पर खड़े कराए जा रहे हैं।
'
—होटल ग्रांड उनियारा ने प्रस्ताव दिया है, जो स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे प्रस्ताव कोई भी सौंप सकता है। किसी को भी नहीं रोका जा सकता हैं। जेडीए की पार्किंग ऐसे किसी को ही नहीं दी जा सकती है। होटल प्रबंधन को खुद निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। —वैभव गालरिया, जेडीसी
Published on:
26 May 2018 01:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
