
एटीएस (फाइल फोटो- ANI)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक होटल को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमकी ई- मेल भेजकर दी गई है और यह देश के बाहर से आया है, जिसकी साइबर विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं। धमकी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ऐहतियातन होटल को खाली कराया गया हैं और एटीएस, बम और डॉग स्क्वायड टीमों के साथ होटल की तलाशी की जा रही है।
इससे पहले होटल में माइनिंग सेक्टर को लेकर चल रहे कार्यक्रम को बीच में ही रोक देना पड़ा और उस समय कार्यक्रम को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म संबोधित कर रहे थे। बेढ़म ने कहा कि एक धमकी भरा ई मेल आया है। ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए हमें यह कार्यक्रम रोक देना चाहिए और परिसर को खाली कर देना चाहिए।
यह वीडियो भी देखें
इसके बाद कार्यक्रम को रोक दिया गया और परिसर को खाली कर दिया गया। फिलहाल होटल में सर्च अभियान चल रहा है और होटल में तलाशी पूरी होने के बाद ही लोगों को होटल में प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही जयपुर के दो कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बम से उड़ाने की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया था। इसके बाद दोनों कोर्ट परिसर में हड़कप मच गया। फैमिली कोर्ट और डिस्ट्रीक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
Updated on:
31 May 2025 09:48 pm
Published on:
31 May 2025 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
