
वैशाख में ज्येष्ठ सी गर्मी
जयपुर. वैशाख मास में राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में गर्मी का सितम लगातार हावी है। एक ओर जहां पश्चिमी गर्म हवाओं के असर के चलते पारा प्रदेश के पांच से अधिक जगहों पर 45 डिग्री पहुंच चुका है। वहीं दो से तीन दिनों में भरतपुर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में 25 से 30 किलोमीटर की गति से हवा के साथ धूलभरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। आगामी चार दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेशभर के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए आंधी चलने और तेज गर्मी के लिए अलर्ट जारी किया है। इस बीच पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है।
यहां के लिए अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक गुरुवार को भरतपुर, बांसवाड़ा, नागौर, बूंदी, बारां, डूंगरपुर, जालोर,धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, चूरू, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर जिलों में 'लू' और हीट वेव चलने की सम्भावना है। भरतपुर,जयपुर,बीकानेर और जोधपुर के जिलों में 25 से 35 किलोमीटर रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलेंगी।
होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय प्रदेश में गुरुवार रात पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से शुक्रवार को जयपुर, बीकानेर और जोधपुर सम्भाग के कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की सम्भावना है। इसके साथ ही जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर सम्भागों के कुछ जिलों में 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी हवाएं भी चलेंगी।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक पारा बांसवाड़ा का 45.5 डिग्री, वनस्थली का 45.4 डिग्री, धौलपुर का 45.4, बाड़मेर का 45.1, जोधपुर के फलोदी का 45.2, बीकानेर का 45.2, करौली का 45 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। पिलानी का 44.4, चूरू का 44, श्रीगंगानगर का 44.7, नागौर का 44.5, बूंदी का 44.5, अंता का 44.2, डूंगरपुर का 44.4, जालोर का 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया है।
Published on:
28 Apr 2022 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
