Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Housing Scheme: आवासन मंडल की योजना में जयपुर में मिलेंगे फ्लैट, आवेदन के लिए अब 2 दिन बाकी

Rajasthan Housing Board: राजस्थान में सस्ते और सुविधा संपन्न आवास का सुनहरा अवसर, जयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर में मिल रहे हैं किफायती फ्लैट्स और मकान।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 08, 2025

Rajasthan Housing Board Big Decision Housing Flats Registration Last Date Extended till 15 July

राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला

Budget Flats in Jaipur: जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की नवीन आवासीय योजनाओं में घर पाने का सपना अब और आसान हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत शुरू की गई इन योजनाओं में आवेदन की अंतिम तिथि अब मात्र 2 दिन दूर है। आवेदक 11 जून 2025 तक इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन योजनाओं के तहत जयपुर के अलावा बारां, बूंदी और धौलपुर में विभिन्न आय वर्गों के लिए फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जयपुर में प्रतापनगर स्थित गंगा अपार्टमेंट में 80 फ्लैट्स और मानसरोवर के गुलमोहर अपार्टमेंट में 160 फ्लैट्स की पेशकश की गई है, जिसमें डबल पार्किंग की सुविधा शामिल है। वहीं, बारां की गजनपुरा योजना, बूंदी की लाखेरी योजना और धौलपुर की बाड़ी रोड योजना में भी किफायती दरों पर स्वतंत्र आवास उपलब्ध हैं।

इन आवासों की कीमतें प्रचलित बाजार दरों की तुलना में काफी कम हैं। आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन, सरल और पारदर्शी बनाया गया है, जिससे आमजन बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जेडीए के सस्ते भूखण्ड: चूक मत जाना…अब मात्र 3 दिन शेष, 21 हजार से अधिक आवेदन जमा

योजनाओं की मुख्य विशेषताएं

1-प्रमुख लोकेशनों पर स्थित आवास

2-बिजली, पानी, पार्किंग और सीवर की संपूर्ण व्यवस्था

3-बच्चों के खेलने के लिए पार्क व चौड़ी सड़कें

4-सुलभ परिवहन की सुविधा

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इन योजनाओं को आमजन का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है और आवेदन प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में समय रहते आवेदन करें और अपने सपनों के घर को हकीकत में बदलें।उल्लेखनीय है की इन योजनाओं को आमजन से भरपूर उत्साह प्राप्त हो रहा है, और केवल कुछ ही दिन शेष रहने के कारण आवेदन प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है। सभी पात्र नागरिकों से अपील है कि समय रहते आवेदन कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।


यह भी पढ़ें: JDA Scheme: जेडीए की यह आवासीय योजना सबसे सस्ती, आ गए बंपर आवेदन, जानें कितने में मिल जाएगा आपको प्लॉट