11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Housing Scheme: बस एक दिन और…जयपुर में घर लेने का सुनहरा अवसर, प्रतापनगर और मानसरोवर में मिल रहे किफायती फ्लैट

Low Cost Housing Rajasthan: बाजार से कम दाम, पूरी सुविधा: राजस्थान सरकार की आवास योजना में अंतिम अवसर, घर चाहिए तो देर न करें: जयपुर समेत चार शहरों में मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट्स।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 10, 2025

Rajasthan Housing Board New Scheme Jaipur including 5 Cities Housing Scheme Launched Soon

Jaipur Affordable Housing: जयपुर। जयपुरवासियों के लिए अब घर का सपना पूरा करने का अंतिम अवसर सामने है। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा चलाई जा रही नवीन आवासीय योजनाओं के तहत राजधानी जयपुर में प्रतापनगर और मानसरोवर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फ्लैट्स पाने का सुनहरा मौका है, लेकिन अब बस एक ही दिन शेष रह गया है।

इन योजनाओं की आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2025 निर्धारित की गई है। सरकार की मंशा है कि आमजन को बजट के भीतर सुविधा-संपन्न आवास उपलब्ध कराए जाएं। खास बात यह है कि ये फ्लैट्स बाजार दरों से काफी सस्ते हैं और पूरी योजना पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के ज़रिए संचालित की जा रही है।

जयपुर में उपलब्ध फ्लैट्स की स्थिति:

प्रतापनगर: गंगा अपार्टमेंट: 80 फ्लैट्स, जिसमें डबल पार्किंग, चौड़ीसड़कें और हरियाली से भरपूर पार्क की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

मानसरोवर: गुलमोहर अपार्टमेंट: 160 फ्लैट्स, जिनमें परिवारों के लिए सुरक्षित, साफ-सुथरा और सुंदर आवासीय वातावरण मिलेगा।

विशेषताएं जो इन योजनाओं को बनाती हैं खास

1-प्रमुख लोकेशनों पर मौजूदगी

2-सीवर, जलापूर्ति, बिजली और बच्चों के खेलने के मैदान की सुविधाएं

3-सुगम परिवहन सुविधा से जुड़ा लोकेशन


यह भी पढ़ें: Digital Services: राजस्थान में अब व्हाट्सएप पर भी मिलेंगे जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र

इस मौके को न चूकें

जयपुर के अलावा बारां, बूंदी और धौलपुर में भी ऐसी योजनाएं चालू हैं। लेकिन फिलहाल राजधानी में घर लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह आखिरी मौका है। यदि आप अपना घर खरीदना चाहते हैं, तो समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें, क्योंकि 11 जून के बाद यह अवसर हाथ से निकल सकता है। इस मौके को न चूकें – अपने सपनों का घर पाने के लिए करें तुरंत आवेदन।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Smart City: राजस्थान के 16 शहर बनेंगे क्लीन एंड ग्रीन सिटी, स्मार्ट सुविधाओं से होगा विकास, जानें पूरी योजना