18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ATM कार्ड खो जाने या चोरी होने पर घबराएं नहीं, बैंक के चक्कर काटे बगैर यूं करें उसे ब्लॉक

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nidhi Mishra

Oct 17, 2018

how to block lodt ATM Card with mobile

how to block lodt ATM Card with mobile

जयपुर। एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में उसे बलॉक करवाना बेहद जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपको भारी नुकसान हो सकता है। कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए कुछ लोग बैंक जाते हैं, तो कुछ मैसेज का सहारा लेते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप आपने मोबाइल के इस्तेमाल से कैसे अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं।

यहां जानिए पूरा प्रोसेस—
नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले आसानी से अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। बस आपको इंटरनेट बैंकिग विकल्प चुनना है और फॉलो करने हैं, ये आसान से स्टेप्स—

— बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें
— अब ATM service>block ATM Card पर क्लिक करें
— वो अकाउंट सलेक्ट करें, जिसका ATM Debit Card ब्लॉक करना है
— एटीएम कार्ड सलेक्ट करने के बाद Submit पर क्लिक करें
— अपनी डिटेल्स वैरीफाई करके कंफर्म पर क्लिक करें
— रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को पूछे गए बॉक्स में लिखें
— इस तरह आपका ATM कार्ड ब्लॉक हो जाएगा
— फोन पर आए रेफ्रेंस नंबर की मदद से नया एटीएम कार्ड इश्यू करवाएं

इस तरह भी कर सकते हैं ATM कार्ड ब्लॉक
बैंक हमेशा आपको एक कस्टमर केयर मेल आईडी देता है। इस पर मेल कर के भी एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया जा सकता है। ध्यान रखें सभी बैंकों की मेल आईडी अलग होती है। इसके जरिए आप एटीएम कार्ड नंबर और खाता नंबर, कार्ड-खाता धारक का नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ बैंक को मेल कर कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं।