
जयपुर। लोगों को सस्ते एलईडी बल्ब देने के बाद केंद्र सरकार जल्द ही कम कीमत पर इंडक्शन चूल्हे भी उपलब्ध करा सकती है। सूत्रों के मुताबिक एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (इइएसएल) ने इंडक्शन चूल्हे का प्रस्ताव ऊर्जा मंत्रालय को भेजा है।
कितनी होगी कीमत
इसके तहत सिंगल इंडक्शन चूल्हे की कीमत करीब 800 रुपए और डबल इंडक्शन चूल्हे की कीमत लगभग 1500 रुपए होगी। इसे किस्तों पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है। किस्तों पर चूल्हा खरीदने वाले परिवारों को हर माह बिजली के बिल के साथ ही इसकी किस्त अदा करनी पड़ेगी।
लोगों को मिलेगी राहत
ये चूल्हे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। इससे महंगे हो रहे गैस सिलिंडर की मार से भी लोगों को राहत मिल सकेगी। आपको बता दें कि इंडक्शन चूल्हे से रसोई गैस की अपेक्षा बिजली कम खर्च होती है। साथ ही यह स्वादिष्ट खाना बनाने में भी सक्षम है।
क्या है उजाला योजना
गौरतलब है कि, केन्द्र सरकार ने 'उजाला योजना'के तहत बिजली उपभोक्ताओं को रियायती दामों पर एलईडी बल्ब बांट रही है। इस कार्यक्रम के तहत घरों में कम बिजली खपत वाले एलईडी बल्ब लगाए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी। यह योजना फिलहाल दुनिया का सबसे बड़ा एलईडी वितरण कार्यक्रम है।
बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली एनटीपीसी, पीएफसी, आरईसी और पावरग्रिड की संयुक्त उद्यम ईईएसएल का कहना है कि 'उजाला योजना' से देश में सालाना 3895.2 करोड़ किलोवाट प्रति घंटा ( केडब्ल्यूएच ) ऊर्जा की बचत हुई है। इसके अलावा योजना से हजारों लोगों को रोजगार मिला है।
Published on:
17 Oct 2018 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
