17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से बढ़ सकती है CNG की मांग, पंप खोल आप कमाएं मुनाफा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nidhi Mishra

Oct 17, 2018

how to open a CNG pump station

how to open a CNG pump station

जयपुर। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार ने वैट में 4 फीसदी की कमी कर के लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की। केंद्र सरकार ने भी इस दिशा में कदम उठाए, लेकिन चुनावी सीजन के बाद क्या होगा, कहा नहीं जा सकता। वैसे भी अब सीएनजी गैस से चलने वाले वाहनों की मांग बढ़ने लगी है। ऐसे में सीएनजी पंप फायदे का सौदा है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा था कि भारत में साल 2030 तक 10,000 CNG स्टेशन खोले जाएंगे। मंत्री के इस बयान के बाद अब कई लोग CNG पंप की डीलरशिप लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो आइए हम आपको बता दें कि ये सब कैसे हो सकता है संभव...

ये हैं योग्यताएं

—CNG पंप खोलने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी
—आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी जरूरी
—कम से कम 10वीं तक शिक्षित होना जरूरी
—CNG पंप खोलने के लिए जमीन होना जरूरी
—खुद की जमीन ना होने पर जमीन मालिक से NOC लेना जरूरी
—परिवार के किसी सदस्‍य की जमीन को लेकर भी कर सकते हैं CNG पंप के लिए अप्‍लाई
—लेकिन इसके लिए भी NOC और एफिडेविट जरूरी
—लीज की जमीन के लिए लीज एग्रीमेंट होना जरूरी, रजिस्टर्ड सेल डीड भी जरूरी
—जमीन अगर कृषि भूमि में आती है तो उसका कनवर्जन जरूरी
—जमीन के पूरे डॉक्‍युमेंट्स और नक्‍शा होना जरूरी

इतना आएगा खर्च

—CNG पंप खोलने का खर्च जगह कंपनियों पर निर्भर करता है।
—सीएनजी स्टेशन खोलने पर करीब 30 से 50 लाख रुपए का खर्च आएगा।
—इसके लिए आवेदक के पास कम से कम 15000 से 16000 वर्ग फुट स्पेस जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन
अखबार और वेबसाइट पर कंपनियां एड देतीं हैं कि वे किस जगह CNG पंप खोलना चाहती हैं। यदि आपकी जमीन उसी जगह पर या आसपास है तो आप अप्लाई कर सकते हैं। कंपनियों की वेबसाइट पर भी अप्‍लाई करने के लिए विकल्प होता है।


ये कंपनियां देती हैं CNG पंप की डीलरशिप
1.गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL)
2.हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन (HPCL)
3.महानगर गैस लिमिटेड(MGL)
4.महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड(MNGL)
5. महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड(MNGL)
6. गुजरात स्टेट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड(GSP)


ज्यादा जानकारी और फॉर्म के लिए आप http://free.getformsonline.com पर लॉग इन कर सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग