26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी, राजस्थान के सभी पुलिस थानों में एक जुलाई से होने जा रहा बड़ा बदलाव

Rajasthan Police Online Complaint - राजस्थान पुलिस में दर्ज होने वाले परिवाद अब ऑन रिकॉर्ड होंगे। इसके लिए DGP Kapil Garg ने थानों को आदेश जारी किया है।

2 min read
Google source verification
police

जयपुर। राजस्थान की जनता के लिए खुशखबरी है। Rajasthan Police में दर्ज होने वाले परिवाद अब ऑन रिकॉर्ड ( Rajasthan Police Online Complaint ) होंगे। इसके लिए DGP Kapil Garg ने थानों को आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि 1 जुलाई से थाने में आने वाले परिवादों को CCTNS पर ही दर्ज करें। पुलिस अभी परिवाद को रजिस्टर में दर्ज कर इतिश्री कर लेती है। इस फैसले को Rajasthan DGP कपिल गर्ग ने अहम फैसला बताया है।

कपिल गर्ग ने कहा कि अब तक हमारे यहां जो परिवाद प्राप्त होते हैं। उनकी एंट्री एक रजिस्टर में दर्ज करते हैं। इसका न तो कोई डेटाबेस होता है ना की इसका कोई फॉलोअप हो पाता है।

गर्ग ने कहा कि इसको लेकर अब हमने फैसला किया है कि जो भी परिवाद आएगा उसकी सीसीटीएनएस ( CCTNS citizen Portal Rajasthan ) में एंट्री आवश्यक रूप से की जाएगी और सर्वर से परिवाद नंबर आएगा वो परिवादी को दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ये सुविधा ऑनलाइन भी दी गई है। कोई भी परिवादी कहीं से भी ऑनलाइन परिवाद दर्ज करा पाएगा। जैसे ही परिवाद दर्ज होगा परिवादी को मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन आएगा और उनको परिवाद नंबर मिलेगा।

जैसे ही जांच अधिकारी मामले की जांच के लिए आएगा परिवादी काे नोटिफिकेशन आएगा और उसकाे अपने परिवाद के हर अपडेट के बारे में जानकारी मिलेगी। आगे चलकर यदि यह परिवाद अभियोग के रूप में पंजीकृत होता है तो इसी परिवाद को एफआईआर ( online fir in rajasthan ) में परिवर्तित किया जा सकेगा।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए ही यह बड़ा कदम साबित होगा। डीजीपी ने कहा कि इसको लेकर पूरी टीम काम कर रही है। भविष्य में इसके अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है।

गर्ग ने कहा कि ऑनलाइन दर्ज होने वाले परिवादों को देखने के लिए हर थाने में एक टीम सुबह और शाम को सीसीटीएनएस को जांचेगी। इसके बाद दर्ज शिकायत के निस्तारण के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।