30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगी मिली दोबारा ! ह्रदयांश को लगा 17 करोड़ का सबसे मंहगा इंजेक्शन, राजस्थान में अमेरिकी इंजेक्शन ने दी नई जिंदगी

Most Expensive Injection : भगवान का शुक्र है। अब ह्रदयांश भी आम बच्चों की तरह सामान्य जिंदगी जी सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

May 15, 2024

जयपुर. भगवान का शुक्र है। अब ह्रदयांश भी आम बच्चों की तरह सामान्य जिंदगी जी सकेगा। इसके लिए राजस्थान पुलिस और चिकित्सा विभाग के साथ-साथ सर्व समाज का भी धन्यवाद क्योंकि 23 माह के ह्रदयांश की जिंदगी बचाने के लिए सभी ने दिल खोलकर मदद की। बच्चों ने मदद के लिए अपने गुल्लक ही तोड़ दिए थे। यही वजह है कि हम मिलकर ह्रदयांश के लिए दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन जुटा पाए। यह बात दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से जूझ रहे बालक ह्रदयांश के परिजनों ने मंगलवार को जेके लोन अस्पताल में कही। यहां ह्रदयांश को 17.5 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगाया गया है।

यह दुनिया का महंगा इंजेक्शन जोलगेनेस्मा है। इंजेक्शन लगने के बाद चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। उसे आईसीयू में निगरानी में रखा गया है। इंजेक्शन को सोमवार को मंगवाया गया था। इस टीम में डॉ. प्रियांशु माथुर के अलावा डॉ.गायत्री, डॉ. मनीषा गोयल, डॉ. आनंद और डॉ.लोकेश अग्रवाल शामिल रहे। जनसहयोग से अब तक 9 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। कंपनी को पहली किस्त भेज दी गई है

पत्रिका ने की थी मदद

राजस्थान पत्रिका ने खबर प्रकाशित कर ह्रदयांश के परिजन की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया था। उसके बाद लोगों ने मदद करना शुरू किया था। राजनीति, क्रिकेट, समाज सेवी, राजस्थान पुलिस के अधिकारी भी आगे आए। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक को इलाज में मदद को लेकर पत्र लिखे गए थे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News : पति-पत्नी समेत पूरा परिवार चला रहा था किडनैपिंग गैंग! जानें क्या हुआ है बड़ा खुलासा?