18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के बाद अब गंगानगर में रितिक बाॅक्सर के नाम से फाईनेंसर को धमकी, 60 लाख रंगदारी मांगी

लेकिन उन्होनें गंभीरता से नहीं लिए। लेकिन अब अंतिम काॅल आया तो वे घबरा गए और सीधे थाने आए। पुलिस ने उनके घर के बाहर दो गार्ड तैनात किए हैं। दोनो हथियारबंद पुलिसकर्मी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
police__ganganager.jpg

जयपुर
लाॅरेंस विश्नोई गैंगस्टर का साथी रितिक बाॅक्सर एक बार फिर चर्चा में है। जयपुर समेत कई शहरों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है लकिन उसके बारे में सुराग तो क्या जानकारी तक नहीं मिली हैं । बताया जा रहा है कि वह विदेश में बैठा हुआ अपनी गैंग आपरेट कर रहा है। उसने जयपुर के कई कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकाया और अब जयपुर के बाद गंगानगर के एक फाइनेंसर को रंगदारी के लिए धमकाया है। वाॅट्स एप काॅल कर कारोबारी को धमकाया गया और साठ लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है।

पैसा नहीं देने पर परिवार का खात्मा करने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कारोबारी को सुरक्षा मुहैया कराई है। गंगानगर जिले की गजसिंह पुरा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र मंे रहने वाले फाइनेंसर के पास दो दिन से लगातार काॅल आए। लेकिन उन्होनें गंभीरता से नहीं लिए। लेकिन अब अंतिम काॅल आया तो वे घबरा गए और सीधे थाने आए। पुलिस ने उनके घर के बाहर दो गार्ड तैनात किए हैं। दोनो हथियारबंद पुलिसकर्मी हैं।

उधर जयपुर मे सात दिन के लिए रिमांड पर पंजाब से लाए गए गैंगस्टर लाॅरेंस के भी आज सात दिन पूरे हो रहे हैं। कल उसे फिर से वीसी के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस एक बार फिर से रिमांड पर उसे लेने की कोशिश करेगी, जबकि लाॅरेंस के वकील उसे रिमांड पर जाने से बचाने की कोशिश करेंगे। हांलाकि सात दिन की रिमांड पर जयपुर पुलिस के अफसर लाॅरेंस से कुछ ज्यादा नहीं उगलवा सके हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग