23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में पाइप फैक्टरी में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, 6 दमकलों से पाया काबू

विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह रोड नंबर 14 स्थित पाइप बनाने की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
fire in pipe factory in Jaipur

फोटो पत्रिका

जयपुर। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह रोड नंबर 14 स्थित पाइप बनाने की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची छह दमकलों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

एएफओ भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि, आग सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वीकेआइ रोड नंबर 17, करणी कॉलोनी स्थित शुभलक्ष्मी पाइप फैक्ट्री में लगी। यह फैक्ट्री कपिल अग्रवाल की है, जहां प्लास्टिक के पाइप बनाए जाते हैं।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को कारण मान रही है। घटना के समय फैक्ट्री में 6-7 गैस सिलेंडर भी रखे थे, लेकिन समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।