29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरज में पैदा हुई दरार, टूटकर अलग हो गया विशाल हिस्सा

अंतरिक्ष में हलचल : पहली बार इस तरह की घटना, बवंडर की तरह सूर्य की परिक्रमा। कारणों और प्रभावों का पता लगाने के लिए विश्लेषण में जुटे वैज्ञानिक।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Feb 11, 2023

सूरज में पैदा हुई दरार, टूटकर अलग हो गया विशाल हिस्सा

सूरज में पैदा हुई दरार, टूटकर अलग हो गया विशाल हिस्सा

लंदन. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सूरज में पैदा हुई दरार से इसका विशाल हिस्सा टूटकर अलग हो गया है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने सूरज के टूटने की यह घटना देखी। इससे वैज्ञानिक हैरान और चिंतित हैं। टूटा हुआ हिस्सा अब भी सूरज के चारों ओर चक्कर लगा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने अंतरिक्ष में भंवर जैसी ऐसी घटना पहली बार देखी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, टूटा हुआ टुकड़ा बवंडर की तरह सूरज के उत्तरी ध्रुव की परिक्रमा कर रहा है। स्पेसवेदर.कॉम की रिपोर्ट में बताया गया कि मंगलवार को सूरज की हलचल के कारण प्रशांत महासागर में शॉर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट हुआ था। कोलोराडो के नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च के उप निदेशक स्कॉट मैकिन्टोश का कहना है कि हर सौर चक्र में एक बार सूरज के 55 डिग्री लैटिट्यूड में कोई अजीब हलचल होना असामान्य बात नहीं है। फिर भी वैज्ञानिक घटना के विश्लेषण में जुटे हैं, ताकि इसके कारणों और प्रभावों का पता लगाया जा सके।

जेम्स वेब टेलीस्कोप की अपूर्व खोज
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने इस हफ्ते की शुरुआत में यह अपूर्व खोज की। अंतरिक्ष मौसम भविष्यवक्ता तमिता स्कोव ने इसके फुटेज साझा करते हुए कहा कि सूरज का एक उत्तरी हिस्सा मुख्य फिलामेंट से अलग हो गया। यह सूरज के उत्तरी ध्रुव के चारों ओर विशाल ध्रुवीय भंवर में घूम रहा है। फिलहाल 55 डिग्री अक्षांश के ऊपर सूर्य की वायुमंडलीय गति को समझने की जरूरत है।

धरती पर क्या होगा असर...
सूरज सोलर हीट का स्रोत है। यह पृथ्वी के मौसमों, जलवायु और महासागरों की धाराओं को संचालित करता है। यह कभी-कभी पृथ्वी पर संचार को भी प्रभावित करता है। इसलिए वैज्ञानिक सूरज की ताजा घटना को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। इससे पृथ्वी पर क्या असर पड़ेगा, वे इसके अध्ययन में जुटे हैं।