
हम साथ हैं अभियान : 'पत्रिका का अभियान बेमिसाल, सभी को कमजोर वर्ग की पीड़ा समझने की जरूरत'
Hum Saath Hai Campaign Of Patrika : जयपुर। पत्रिका के 'हम साथ हैं अभियान' से प्रेरणा लेकर लगातार सामाजिक संगठन जरूरतमंदों को कंबल और गर्म वस्त्र वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। पत्रिका के आह्वान पर मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन बुधवार से असहाय वर्ग को कंबल वितरण कार्यक्रम शुरू करेगा। इस मौके पर सोमवार को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जयपुर शहर तृतीय) हिंमाशु कुलदीप ने झालाना स्थित कार्यालय में संस्था के पोस्टर का विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े पहुंचाने का जो काम पत्रिका कर रहा है, वह बेमिसाल है। हम सभी को कमजोर वर्ग की पीड़ा समझने और उसे दूर करने की जरूरत है। उपाधीक्षक सुरेश स्वामी ने कहा कि ठंड की मार झेल रहे असहाय लोगों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में हिम्मत सिंह, डॉ. संजय सिंह, श्याम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। फाउंडर विनीत शर्मा ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे गणगौरी अस्पताल परिसर में कंबल वितरित किए जाएंगे।
सड़को पर सो रहे लोगों को वितरित किए कंबल
इधर, मेहर फाउंडेशन की ओर से आमेर, दिल्ली रोड और जवाहर नगर इलाके में रात में सड़को पर सो रहे लोगों को कम्बल वितरित किए गए। फाउंडर परवीन खान ने बताया कि इस दौरान आदिल खान, इमरान खान, दीपेंद्र सिंह, अजमत, और रफीक खान समेत अन्य मौजूद रहे।
Published on:
09 Jan 2024 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
