
Good News: हमसफर सहित 14 ट्रेनों में लगेगा इलेक्ट्रिक इंजन, बढ़ेगी स्पीड, 40 मिनट पहले पहुंचेंगे यात्री
देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में 14 जोड़ी ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ती नजर आएगी। जोन रेलवे इसकी तैयारी में जुट गया है। दरअसल, जोन में अब तक करीब 3 हजार किलोमीटर रेलमार्ग पर विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है।
ऐसे में रेलवे वर्तमान में 86 जोड़ी ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से कर रहा है। इसके बावजूद रेलवे ने सूर्यनगरी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, अहमदाबाद- कटरा समेत 14 जोड़ी ट्रेनें भी इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगले वर्ष के अंत तक सम्पूर्ण जोन में रेलवे मार्ग विद्युतीकृत हो जाएंगे।
इन रूटों पर समस्त ट्रेनें, मालगाडिय़ों का संचालन इलेक्ट्रिक इंंजन से ही होगा। इससे ईंधन की बचत होगी। साथ प्रदूषण भी नाममात्र होगा और ट्रेनों की गति बढऩे से यात्री अपने गंतव्य पर 30 से 45 मिनट तक पहले पहुंचे सकेंगे।
पहली ट्रेन बनी दुरंतो
जयपुर से प्रयागराज, पूजा एक्सप्रेस, आश्रम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से ही दौड़ रही है। हाल हीं में जयपुर से वाया सीकर होते हुए हिसार तक मुंबई-हिसार दुरंतो ट्रेन को भी इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जा रहा है। इस रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली यह पहली ट्रेन बन गई है। इससे इलेक्ट्रिक इंजन से चलने यात्री जयपुर से हिसार 30 मिनट पहले पहुंच रहे हैं।
Published on:
01 Nov 2022 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
