6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की हत्या की सुपारी देने वाला पति व दो दोस्त गिरफ्तार, दूसरी शादी करने के लिए रची थी साजिश

सांगानेर थाना पुलिस ने महिला का अपहरण कर हत्या करने की सुपारी देने के मामले में उसके पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) राजीव पचार ने बताया कि टोंक निवासी खुशीराम जाट (25), रामलाल भील (50) व सवरमल जाट (31) को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
murder case

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने महिला का अपहरण कर हत्या करने की सुपारी देने के मामले में उसके पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) राजीव पचार ने बताया कि टोंक निवासी खुशीराम जाट (25), रामलाल भील (50) व सवरमल जाट (31) को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि शुक्रवार सुबह टोंक निवासी उमा चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि पति सवरमल ने अपने दोस्त खुशीराम एवं रामलाल को उसके अपहरण कर हत्या करने की सुपारी दी थी। 9 फरवरी की शाम आरोपी सवरमल कैलादेवी जाने के बहाने उमा को घर से ले गया। रास्ते में उसने खुशीराम व रामलाल को भी कार में बैठा लिया।

यह भी पढ़ें : गोवा में डॉक्टर की हत्या करके भाग रहे थे चार जने, भीलवाड़ा पुलिस ने धरदबोचा

कुछ दूर चलकर आरोपी सवरमल कार से उतरकर चला गया। आरोपी खुशीराम व रामलाल परिवादी उमा का अपहरण कर हत्या करने के लिए गंगापुर सिटी ले गए। यहां रास्ते में पुलिस की चेतक देख आरोपी कार से उतरकर भाग गए। गंगापुर पुलिस ने जयपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी और आरोपियों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

दूसरी शादी करने के लिए रची थी साजिश
शहर में अपहरण, लूट और हत्या की साजिश की बढ़ रही वारदातों को मध्यनजर रखते हुए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी रामनिवास विश्नोई और थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। शुक्रवार शाम को सांगानेर थाना पुलिस गंगापुर से परिवादी उमा व दोनों आरोपियों को लेकर जयपुर पहुंची।

वहीं शनिवार सुबह आरोपी सवरमल को टोंक से पकड़ा। आनुसंधान के बाद शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सवरमल दूसरी शादी करना चाहता था। इस कारण उसने पत्नी उमा की हत्या करने की साजिश रची थी। आरोपी ने दोनों दोस्तो को एक लाख रुपए व अपहरण कर ले जाने के लिए कार उपलब्ध करवाई थी। इस पूरे मामले में हैड कांस्टेबल सूरजमल, कांस्टेबल केदारमल और कांस्टेबल कृण्णराम की सराहनीय भूमिका रही हैं।