scriptkilling a doctor in Goa, Bhilwara police Four people arrested | गोवा में डॉक्टर की हत्या करके भाग रहे थे चार जने, भीलवाड़ा पुलिस ने धरदबोचा | Patrika News

गोवा में डॉक्टर की हत्या करके भाग रहे थे चार जने, भीलवाड़ा पुलिस ने धरदबोचा

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 09, 2023 08:33:49 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

गोवा में डॉक्टर की हत्या करके भाग रहे चार जनों को भीलवाड़ा पुलिस ने गुरुवार दोपहर रायला के निकट नाकाबंदी में धरदबोचा। लूट की नीयत से हत्या का कारण माना जा रहा।

killing a doctor in Goa, Bhilwara police Four people arrested

रायला(भीलवाड़ा)। गोवा में डॉक्टर की हत्या करके भाग रहे चार जनों को भीलवाड़ा पुलिस ने गुरुवार दोपहर रायला के निकट नाकाबंदी में धरदबोचा। लूट की नीयत से हत्या का कारण माना जा रहा। पकड़े गए आरोपियों में दो अलवर जिले के शेष दो महाराष्ट्र और उड़ीसा के रहने वाले हैं। आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। गोवा पुलिस आरोपयों को ले जाने के लिए रवाना हो गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.