भीलवाड़ाPublished: Feb 09, 2023 08:33:49 pm
Kamlesh Sharma
गोवा में डॉक्टर की हत्या करके भाग रहे चार जनों को भीलवाड़ा पुलिस ने गुरुवार दोपहर रायला के निकट नाकाबंदी में धरदबोचा। लूट की नीयत से हत्या का कारण माना जा रहा।
रायला(भीलवाड़ा)। गोवा में डॉक्टर की हत्या करके भाग रहे चार जनों को भीलवाड़ा पुलिस ने गुरुवार दोपहर रायला के निकट नाकाबंदी में धरदबोचा। लूट की नीयत से हत्या का कारण माना जा रहा। पकड़े गए आरोपियों में दो अलवर जिले के शेष दो महाराष्ट्र और उड़ीसा के रहने वाले हैं। आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। गोवा पुलिस आरोपयों को ले जाने के लिए रवाना हो गई है।