10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी की नौकरी के लिए पति ने पत्नी को बनाया ‘डमी’, फर्जी तरीके से खुद बना SI… शिक्षिका व पति गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में नकल और डमी कैंडिडेट के मामले में पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sog action in rajasthan

Photo- Patrika Network

एसओजी ने स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा 2022 में डमी परीक्षार्थी बिठाकर परीक्षा दिलाने के आरोप में फरार शिक्षिका और उसके पति को गिरफ्तार किया। शिक्षिका का पति फर्जी परीक्षार्थी से ही परीक्षा दिलाकर उप निरीक्षक एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 में चयनित हुआ था। उसी से पूछताछ में एसआइ भर्ती के पेपर लीक का खुलासा हुआ था।

एसओजी ने एफआइआर दर्ज की थी

उप महानिदेशक (एटीएस/एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा 2022 में नकल व फर्जी परीक्षार्थी बिठाने की शिकायत पर एसओजी ने एफआइआर दर्ज की थी। इस मामले में दौसा जिले में महवा थानान्तर्गत ठेकड़ा गांव निवासी डालूराम (31) पुत्र रामखिलाड़ी मीणा और उसकी पत्नी मौसम मीणा (31) को गिरफ्तार किया गया।

भोपालगढ़ से गिरफ्तार

आरोपी मौसम मीणा भोपालगढ़ तहसील के ओस्तरा में भैरू नगर की धेणूओं की ढाणी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में तृतीय ग्रेड (लेवल 2) की शिक्षिका है। एफआइआर दर्ज होने के बाद से दोनों फरार थे। कोर्ट ने 37 पुलिस एक्ट के तहत डालूराम का गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इन्हें एसओजी ने भोपालगढ़ से गिरफ्तार किया।

भाभी की जगह शिक्षिका पत्नी से दिलाई थी परीक्षा

एसओजी का कहना है कि डालूराम मीणा की भाभी रेखा को स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा 2022 देनी थी। उसने शिक्षिका पत्नी मौसम को जेठानी की जगह परीक्षा दिलाने के लिए राजी किया। देवरानी ने जेठानी की जगह परीक्षा दे दी थी।

डालूराम मीणा ने पुलिस उप निरीक्षक एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 में अपनी जगह फर्जी परीक्षार्थी बिठाया था। वह एसआइ परीक्षा में चयनित भी हो गया था। जांच में पुलिस ने पकड़कर डालूराम से पूछताछ की तो उसी ने पेपर लीक होने के संबंध में खुलासा किया था। इसके बाद वह जमानत पर रिहा होकर फरार हो गया था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग