
pregnant women
जयपुर
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों में राजस्थान पूरे देश मंे सबसे उपर है। महिला अत्याचार रोकने के लिए हर पुलिस अफसर और सरकार भरकस प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जब अपने ही जल्लाद बन बैठें तो ऐसे में पुलिस भी सोचने को मजबूर हो जाती है। जयपुर और उदयपुर में दो महिलाओं के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने जो किया उससे एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होना शुरु हो गया है। जयपुर मंे आठ महीने की गर्भवती पत्नी पर पति ने जमकर अत्याचार किए। उसे अचेत हालात में अस्पताल लाया गया। उधर उदयपुर में पति के सामने जेठ ने महिला के बाल काट दिए और पीट पीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
शादी को ग्यारह साल हो गए, पत्नी आठ महीने की गर्भवती, लेकिन पति हैवान बन गया
जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आशीष कुमार ने झोटवाड़ा थाने में अपने जीजा और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छह अलग अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि परिवार मूल रुप से जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले का है। आशीष की बहन की शादी करीब दस ग्यारह साल पहले चंद्रशेखर नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद परेशानी शुरु हो गई। बहन को परेशान किया जाना लेगा। बेटा हुआ उसके बाद भी अत्याचार कम नहीं हुए। बहन ने जयपुर ग्रामीण महिला थाने में पिछले साल पति के खिलाफ शिकायत दी और पिता के घर आ गई। लेकिन कुछ दिन बाद माफी मांगकर पति चंद्रशेखर बहन को ले गया। उसके बाद बहन गर्भवती हुई। आठ महीने की गर्भवती थी कि पति ने फिर अत्याचार शुरु कर दिए और खाने में नशा देकर अचेत हालात में एक बिना रोशनी वाले कमरे में घंटों तक बंद कर दिया। इसकी सूचना परिवार को लगी तो वे वहां पहुंचे। कमरे से बहन को अचेत हालात में निकाला और उसके बाद दीप अस्पताल झोटवाड़ा में भर्ती कराया। पता चला कि आक्सीजन लेवल कम होने के कारण वह अचेत हो गई। कुछ देर और रहती तो जान भी जा सकती थी। इस घटना के बाद कई दिनों तक जयपुर शहर और ग्रामीण पुलिस के चक्कर काटे गए तब जाकर अब झोटवाड़ा पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पति के सामने जेठ ने बाल काट दिए, पीट पीटकर घर से निकाल दिया
उधर उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र से भी बड़ा मामला सामने आया है। दो दिन पहले एक विवाहिता को उसके पति और जेठ ने इतना पीटा कि उसे अस्पताल ले जाना पडा। मामला यही शांत नहीं हुआ। मारपीट करने के बाद उसे बंधक बनाकर उसके बाल भी काट दिए गए। बाद में पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पीडिता ने पुलिस को बताया कि पति को ससुराल वाले उकसाते हैं और वह अपने बड़े भाई के साथ मिलकर मेरे साथ हर रात मारपीट करता है। पिछले दिनों तो डंडों से पीटा और चाकू भी मारा। पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर लिया है।
Published on:
29 Apr 2022 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
