
जयपुर . टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई दुनिया को एक्सप्लोर करने की ख्वाहिश रखती हैं। फैमिली इवेंट के सिलसिले में जयपुर आईं रश्मि कहती हैं, 'दुनिया देखने के तरीके बहुत अलग-अलग होते हैं। मैं हर तरीके से दुनिया देखना चाहती हूं, घूमना चाहती हूं, नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहती हूं और दोस्तों व परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हूं।
बकौल रश्मि, मुझमें सबसे अच्छी बात यह है कि मेरा बचपना आज भी जिन्दा है। मैं आज भी बचकानी हरकतें करती हूं और अपने आपको बच्ची मानती हूं, लेकिन शायद ही कोई यह जानता है। मैं बहुत कम बोलती हूं, जिससे सब कुछ अच्छी तरह से मैनेज हो जाता है। नेगेटिविटी से बहुत दूर रहती हूं और अपने काम के लिए बेहद डिमांडिंग हूं।
पर्दे पर उतारना चाहती हूं एक्ट्रेस की लाइफ
अपने कॅरियर की बात करते हुए वह कहती हैं, 'मैंने अपने कॅरियर में ग्रे शेड्स, रोमांटिक और डबल रोल किए हैं। ऐसे में अब कुछ नया करना चाहती हूं। मैं फिल्म एक्ट्रेस की लाइफ को पर्दे पर लाना चाहती हूं। उनके जीवन के अनछुए पहलू, उनकी चुनौतियां और हार्डवर्क को एक किरदार के रूप में बयां करने की चाहत है। फिल्म 'रॉकस्टार' में रणबीर कपूर का जैसा किरदार था, वैसा ही किरदार निभाने की इच्छा है।
रात को गुलाबीनगर की खूबसूरती में और निखार आ जाता है
रश्मि का कहना है कि जयपुर में मेरे अंकल रहते हैं, जिनसे मिलने के लिए यहां आती रहती हूं। यह शहर हर बार बदला-बदला सा नजर आता है। अपनी विजिट के दौरान मैंने रात को जयपुर की सैर की, जो बहुत ही शानदार अनुभव था। रात को यहां के मॉन्यूमेंट्स गुलाबी रोशनी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इस शहर की हर बात बहुत अच्छी है। यहां का फूड, फैशन और टूरिस्ट प्लेसेज मुझे हमेशा से ही अट्रैक्ट करते हैं। राजस्थान में सालासार बालाजी के दर्शन करने भी आती रहती हूं।
काम के दौरान मैंने कई बार चुनौतियां फेस की। कुछ को-स्टार्स की आलोचनाएं सही, तो कुछ ने किरदार को लेकर कई बातें भी कही। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी और आगे भी देती रहूंगी।
— रश्मि देसाई
Published on:
13 May 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
