
सीएम योगी आदित्यनाथ
जयपुर। राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागाें में प्रमुख पदाें पर रह चुके जाेधपुर निवासी आईएएस अधिकारी मनीष चौहान को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है।
चौहान पांच साल तक राजस्थान में प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद हाल ही में उत्तर प्रदेश लाैटे थे। वे राजस्थान में डेपुटेशन पर अलग-अलग विभागों में तैनात रहे। उनकी अंतिम पोस्टिंग गृह विभाग में सचिव पद पर थी।
पिछले महीने उनका डेपुटेशन पूरा हो गया था। चाैहान की तैनाती के बाद अब वहां सीएम कार्यालय में दाे सचिव हाे गए हैं। अभी तक आईएएस मृत्युंजय कुमार नारायण सीएम योगी के एकमात्र सचिव थे।
आईएएस मृत्युंजय कुमार नारायण इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक हैं। उन्होंने 1987 से लेकर 1991 तक आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। वे 1995 बैच के आईएएस अफसर हैं।
Updated on:
20 Jun 2018 05:04 pm
Published on:
20 Jun 2018 04:59 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
