29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी आदित्यनाथ के सचिव बने जाेधपुर निवासी IAS मनीष चौहान

जाेधपुर निवासी आईएएस अधिकारी मनीष चौहान को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ

जयपुर। राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागाें में प्रमुख पदाें पर रह चुके जाेधपुर निवासी आईएएस अधिकारी मनीष चौहान को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है।

ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सफर के दौरान होने वाली असुविधा यूं होगी तुरंत दूर

चौहान पांच साल तक राजस्थान में प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद हाल ही में उत्तर प्रदेश लाैटे थे। वे राजस्थान में डेपुटेशन पर अलग-अलग विभागों में तैनात रहे। उनकी अंतिम पोस्टिंग गृह विभाग में सचिव पद पर थी।

प्रदेश में पडी बाबा रामदेव की 400 बीघा भूमि को लेकर सरकार क्यों है पसोपेश में

पिछले महीने उनका डेपुटेशन पूरा हो गया था। चाैहान की तैनाती के बाद अब वहां सीएम कार्यालय में दाे सचिव हाे गए हैं। अभी तक आईएएस मृत्युंजय कुमार नारायण सीएम योगी के एकमात्र सचिव थे।

आलाकमान शेखावत पर अडिग, बस सहमति का इन्तजार

आईएएस मृत्युंजय कुमार नारायण इल‌ेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक हैं। उन्होंने 1987 से लेकर 1991 तक आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। वे 1995 बैच के आईएएस अफसर हैं।

Story Loader