
जयपुर. 8 November आठ नवम्बर को देव उठनी एकादशी है। यानि चार महीने से बंद शादी ब्याह शुरू हो जाएंगे। इससे पहले शादी से पहले होने वाले आयोजन हो रहे हैं। लेकिन शादी समारोहों या इनसे जुड़े आयोजनों से पहले यह खबर पढना बेहद जरुरी है। दरअसल शादी समारोहों में चोरी की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि पुलिस और जनता सभी परेशान हैं। ताजा घटना धौलपुर जिले की है। जहां पर सगाई समारोह के रंग में भंग पड गया और देखते ही देखते खुशी का माहौल तनाव में बदल गया।
धौलपुर (Dholpur) में एक सगाई समारोह में चोरों ने हाथ की सफाई दिखा दी। (Seven Lakh) सात लाख रुपयों से भरा हुआ एक बैग था जो देखते देखते ही गायब हो गया। बैग की तलाश कई घंटों तक चली लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भी पूरी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। आखिर मामला दर्ज कर लिया गया। जांच कर रही निहालगंज थाना पुलिस ने बताया कि एनएच— 3 पर स्थित एक मैरिज गार्डन में सगाई समारोह चल रहा था। किसी मेहमान के हाथ में सात लाख रुपयों से भरा हुआ बैग था, लेकिन अचानक बैग गायब हो गया। वीडियो कैमरा देखने पर भी बैग के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। बताया जा रहा है कि बैग किसी बच्चे ने चुराया है जिसकी उम्र दस साल से चौदह साल के बीच हो सकती है। पुलिस पूरे समारोह के वीडियो खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।
Published on:
05 Nov 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
