27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नियमों की अनदेखी : ओवरलोड वाहन, जोखिम भरा सफर

ओवरस्पीड और वाहनों की फिटनेस भी सड़क हादसों के लिए एक बड़ा कारण बना हुआ है। जिन वाहनों पर दिन में हाईवे पर पाबंदी होती है, वे रात में अंधाधुंध दौड़ते हैं। इनमें कई ओवरलोड रहते हैं, लेकिन रात में इनकी स्पीड को चेक करने के लिए संबंधित विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं रहता है। शहर से होकर गुजरते ओवरलोड वाहन कई बार विद्युत तारों की चपेट में भी आ जाते हैं।

2 min read
Google source verification
नियमों की अनदेखी : ओवरलोड वाहन, जोखिम भरा सफर,नियमों की अनदेखी : ओवरलोड वाहन, जोखिम भरा सफर

नियमों की अनदेखी : ओवरलोड वाहन, जोखिम भरा सफर,नियमों की अनदेखी : ओवरलोड वाहन, जोखिम भरा सफर

जयपुर। ओवरलोड वाहनों की ओर से नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। आए दिन हाईवे पर हो रहे दर्दनाक हादसों पर लगाम लगाना शायद आरटीओ और पुलिस विभाग भूल गया है। इससे हाईवे की सड़कों पर ओवरलोड वाहन सरपट दौड़ते नजर आ रहे हैं।

ओवरस्पीड और वाहनों की फिटनेस भी सड़क हादसों के लिए एक बड़ा कारण बना हुआ है। जिन वाहनों पर दिन में हाईवे पर पाबंदी होती है, वे रात में अंधाधुंध दौड़ते हैं। इनमें कई ओवरलोड रहते हैं, लेकिन रात में इनकी स्पीड को चेक करने के लिए संबंधित विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं रहता है। शहर से होकर गुजरते ओवरलोड वाहन कई बार विद्युत तारों की चपेट में भी आ जाते हैं। इससे हादसा होने का डर बना रहता है। loading वाहनों सहित बसों में इतने लोगों को बैठाकर सफर कराया जाता है कि यदि कोई हादसा हो जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कुछ ऐसा ही नजारा बस्सी बस-स्टैंड पर देखने को मिला। जहां ओवरलोड बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी। ओवरलोड सवारियां भरकर जोखिम भरा सफर कराया जा रहा था।

सामोद में 33 लाख रुपए से बन रहा एनीकट, लोगों को मिलेगा लाभ
जयपुर। अरावली पर्वतमाला में बसे ग्राम पंचायत सामोद में विधायक कोष से 33 लाख की लागत से निर्माणाधीन एनीकट के कार्य का अधिकारियों के साथ विधायक रामलाल शर्मा ने निरीक्षण किया। विधायक शर्मा ने अधिकारियों को बरसात आने से पहले इस एनीकट के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिए, ताकि जनता को इस एनीकट का लाभ मिल सके। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि यह एनीकट चौमूं विधानसभा के लिए अनुकरणीय उदाहरण बनेगा और पेयजल समस्या के समाधान के लिए ये मेरा प्रयास है, जल्द इस तरह के और एनीकट विधानसभा के कई गांवों में बनाए जाएंगे, ताकि भूजल स्तर बढ़ाने के साथ लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगा। एनीकट के निरीक्षण के दौरान दिनेश गोरा, महेश यादव, दिनेश चतुर्वेदी सहित अधिकारी उपस्थित थे।