
IIFA Awards 2025: राजस्थान के जयपुर के लोगों को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 7 से 9 मार्च तक होने वाले आइफा-25 जैसे ग्लोबल इवेंट का इंतजार है। इसी बीच आयोजन से जुडा एक ब्रोशर भी सामने आया है, जिसमें 6.5 लाख से 12.5 लाख तक की कीमत के सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक श्रेणी के वीआइपी एक्सेस पास भी शामिल हैं। आइफा वीआइपी एक्सेस पास ब्लैक और गोल्ड टियर पासधारी मेहमान शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान से मुलाकात भी कर सकते हैं।
तीनों श्रेणी के वीआइपी एक्सेस पास में मेहमानों के लिए कुछ न कुछ खास आयोजन रखे गए हैं। ब्लैक टियर श्रेणी में आइफा ट्रॉफी और स्टेज पर फोटो लेने का मौका भी होगा। साथ ही बैक स्टेज आइफा रिहर्सल भी देख सकेंगे। वहीं माधुरी दीक्षित के साथ वर्कशॉप में भाग लेने का भी मौका मिलेगा।
ब्लैक टियर: 12.50 लाख
सिटिंग: तीसरी से आठवीं पंक्ति में ब्लैक
इनसे मिल सकेंगे: शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान
गोल्ड टियर-8.50 लाख
सिटिंग: दसवीं से पंद्रहवीं पंक्ति
इनसे मिल सकेंगे: कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर व करीना कपूर खान
सिल्वर टियर-6.50 लाख
सिटिंग: सोलहवीं से बीसवीं पंक्ति
दो सितारों से मिलाया जाएगा
यह वीडियो भी देखें
शेडयूल 8 मार्च
शाम 5 से 7 बजे: आइफा डिजिटल अवॉर्ड ग्रीन कारपेट
वेन्यू: जेईसीसी-सीतापुरा
शाम 7 बजे से शोभा रियलिटी डिजिटल आइफा अवॉर्ड
रात 11 बजे: आइफा डिजिटल अवॉर्ड पोस्ट पार्टी
शेडयूल 9 मार्च
शाम 5 से 7 बजे: आइफ अवॉर्ड ग्रीन कारपेट
शाम 7 बजे से 2025 आइफा नेक्सा अवॉर्ड
रात 12 बजे: आइफा अवॉर्ड पोस्ट पार्टी
वेन्यू: मानसरोवर स्थित होटल
Updated on:
23 Feb 2025 02:27 pm
Published on:
23 Feb 2025 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
