
IIFA Awards 2025: जब आईफा की बात आती है तो लोगों के मन में सवाल उठता है कि किसे मिलेगा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, बेस्ट एक्ट्रेस कौन होंगी, बेस्ट पिक्चर कौनसी रहेगी, बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड किसे मिलेगा आदि। आईफा की ओर से नोमिटेड फिल्म, एक्टर, एक्ट्रेस आदि की सूची जारी हो चुकी हैं। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा 25) अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा।
बेस्ट फिल्म
बेस्ट डायरेक्टर
परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (फीमेल)
परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (मेल)
परफॉर्मेंस इन ए सर्पोटिंग रोल (फीमेल)
परफॉर्मेंस इन ए सर्पोटिंग रोल (मेल)
बेस्ट स्टोरी (ऑरिजनल)
बेस्ट सीरीज बेस्ट डायरेक्टर
परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (फीमेल)
परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (मेल)
परफॉर्मेंस इन ए सर्पोटिंग रोल (फीमेल)
परफॉर्मेंस इन ए सर्पोटिंग रोल (मेल)
बेस्ट स्टोरी (ऑरिजनल)
बेस्ट डाक्यूमेंट्री सीरीज/ डॉक्यूमेंट्री फिल्म
बेस्ट रियलिटी और नॉन स्क्रीप्टेड सीरीज
बेस्ट टाइटल ट्रेक
‘लापता लेडीज’ इन दिनों सुर्खियों में है। इसमें नीतांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने मुख्य किरदार निभाया है। आईफा 25 के तहत 9 मार्च को मेन अवॉर्ड शो होगा। इसके लिए ‘लापता लेडीज’ फिल्म का, कलाकारों का और गानों का 9 कैटेगिरी में नामांकन हुआ है।
-पंचायत सीजन 3
-मामला लीगल है
-आइसी 814 द कंधार अटैक
-गुल्लक
-हीरामंड: द डायमंड बाजार
-कोटा फैक्ट्री सीजन 3
-बेस्ट पिक्चर
-डायरेक्शन
-परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (फीमेल)
-परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (मेल)
-परफॉर्मेंस इन ए सर्पोटिंग रोल (फीमेल)
-परफॉर्मेंस इन ए सर्पोटिंग रोल (मेल)
-परफॉर्मेंस इन ए नगेटिव रोल (फीमेल)
-म्यूजिक डायरेक्शन
-प्ले बैक सिंगर (मेल)
-प्ले बैक सिंगर (फीमेल)
-लापता लेडीज
-किल
-आर्टिकल 370
-स्त्री 2
-शैतान
-भूल भुलैया 3
-स्पर्श श्रीवास्तव -लापता लेडीज
-राजकुमार राव -श्रीकांत
-कार्तिक आर्यन- भूल भुलैया 3
अभिषेक बच्चन- आइ वॉन्ट टू टॉक
-अजय देवगन- मैदान
-नीतांशी गोयल- लापता लेडीज
-आलिया भट्ट -जिगरा
-यामी गौतम -आर्टिकल 370
-कैटरीना कैफ- मैरी क्रिसमस
श्रद्धा कपूर- स्त्री 2
-राघव जुयाल - किल
-आर. माधवन - शैतान
गजराज राव -मैदान
-विवेक गोंबर-जिगरा
-अर्जुन कपूर -सिंघम 3
-अरिजीत सिंह सजनी रे…
-करण औजला तौबा तौबा…
-दिलजीत दोसांझ और बादशाह नैना…
-जुबिन नौटियाल दुआ..
-मित्राज अखियां गुलाब…
मधुबंती बागची -आज की रात
श्रेया घोषाल -अमी जे तोमर 3.0
श्रेया घोषाल - धीमे धीमे
रेखा भारद्वाज- नीकत
शिल्पा रॉय- इश्क जैसा कुछ
जेईसीसी में 8 और 9 मार्च को आईफा 25 अवॉर्ड शो का आयोजन होगा। आईफा अलग-अलग कैटेगिरी में नॉमिनेशन घोषित कर चुका है। आईफा अवॉर्ड्स से पहले पत्रिका अपने पाठकों से जानना चाहता है कि उनकी नजर में किन्हें मिलने चाहिए ये अवॉर्ड्स। अपने जवाब देने के लिए इस क्यूआर कोड को स्कैन कर गूगल फॉर्म भरें।
Published on:
26 Feb 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
