23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंक्शन पर अवैध वेंडर्स की घुसपैठ…बेरोक-टोक ट्रेनों में बेच रहे खाना

जंक्शन पर प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों तक में अवैध वेंडर्स सक्रिय हैं। वे बेरोक-टोक ट्रेनों में खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। रेलवे पुलिस व अधिकारियों की नाक के नीचे धड़ल्ले से यह धंधा चल रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Sep 04, 2023

junction_1.jpg

जयपुर. जंक्शन पर प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों तक में अवैध वेंडर्स सक्रिय हैं। वे बेरोक-टोक ट्रेनों में खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। रेलवे पुलिस व अधिकारियों की नाक के नीचे धड़ल्ले से यह धंधा चल रहा है। लेकिन जिम्मेदारों ने आंख पर पट्टी बांध रखी है। मनमर्जी के दाम व गुणवत्ता से दूर खाद्य पदार्थों के कारण यात्रियों की जेब भी कट रही है। दूषित खाद्य सामग्री के कारण यात्रियों की सेहत पर भी बन आती है। दूसरी ओर जंक्शन पर लाइसेंस लेकर खाद्य पदार्थ बेच रहे वेंडर्स को नुकसान हो रहा है। पत्रिका रिपोर्टर ने रविवार को हकीकत जानी। सामने आया कि जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट, गरीब रथ समेत कई ट्रेनों के जंक्शन पर पहुंचते ही अवैध वेंडर्स इनमें चढ़ जाते हैं और यात्रियों को खाना बेचकर निकल जाते हैं।

थैलियों में खाने के पैकेट
दोपहर 12.30 बजे जंक्शन पर जैसे ही गेट नंबर एक से प्रवेश किया तब दो लोग भी प्रवेश कर रहे थे। उनके पास प्लास्टिक की बड़ी थैलियां थीं। इसमें खाने के पैकेट थे। वे एक नंबर से सीधे दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। वहां उनके तीन साथी पहले से खड़े थे। कुछ देर बाद वे ट्रेन में घुस गए और खाना बेचने लगे। जैसे ही ट्रेन रवाना हुई तो वे उतर गए। उसके बाद पोरबंदर-दिल्ली ट्रेन पहुंची तब उसमें भी घुस गए और खाना बेचने लगे।

यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए खुशखबर, जयपुर से हैदाराबाद जाने वाली ट्रेन का अब इस स्टेशन पर भी होगा ठहराव


ट्रेन के रुकते ही पहुंचते
ट्रेनों के आने से पहले प्लेटफॉर्म पर कोई नजर नहीं आता। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंचती है पांच-सात वेंडर्स वहां होते हैं। ट्रेनों में घुस जाते हैं और आवाज लगाकर खाना बेचते हैं। वे यात्रियों से खाने के 100 से 120 रुपए तक वसूलते हैं।

इसलिए बढ़ रही घुसपैठ
यहां यात्रियों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने की रेलवे की योजना ठंडे बस्ते में बंद है। कई बार खाना मिलता है तो कई बार नहीं। यहां तक कि स्टॉल्स से जनता खाना भी प्राय: गायब ही रहता है। ट्रेनों के आने से पहले प्लेटफॉर्म पर कोई नजर नहीं आता। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंचती है पांच-सात वेंडर्स वहां होते हैं। ट्रेनों में घुस जाते हैं और आवाज लगाकर खाना बेचते हैं। वे यात्रियों से 50 रुपए के खाने के 100 से 120 रुपए तक वसूलते हैं।

तुरंत हो जाते गायब
इन वेंडर्स का नेटवर्क इतना मजबूत है कि वे स्टेशन या प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई होने के पहले ही गायब हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Mandi News: अब आंसू निकाल रहा प्याज,1 सप्ताह में दोगुने हुए दाम, ये है रेट

किसकी शह पर बिक रहा खाना
स्टेशन पर चल रहे अनदेखी के खेल से जयपुर मंडल के उच्च अधिकारी अनजान बने हुए हैं। सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी ने टालते हुए कहा कि स्टेशन अधीक्षक को बोलता हूं। इधर, रिपोर्टर ने अधीक्षक से बातचीत का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। बड़ा सवाल यह है कि जंक्शन पर किसकी शह पर अवैध वेंडर्स खाना बेच रहे हैं?