
राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट (फोटो-पत्रिका)
IMD Alert: जयपुर। राजस्थान में अभी 2-3 दिन और जमकर बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश में अचानक कमी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई के लिए 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 जुलाई से बारिश में कमी होने की संभावना जताई है।
IMD जयपुर ने बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, और टोंक में 18 जुलाई के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में शुक्रवार को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है, जबकि उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, नागौर, सिरोही और सवाई माधोपुर समेत 10 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि 17 जुलाई को कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ जिलों में भारी और कुछ जगहों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं -कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। जबकि राज्य के बाकी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जयपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बिहार के ऊपर बना सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (WML) आज तीव्र होकर अवदाब (Depression) में परिवर्तित हो चुका है। साथ ही यह अवदाब मौजूदा समय में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 48 घंटो में प.उ.प. दिशा की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।
ऐसे में 17, 18 और 19 जुलाई तक राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। वहीं मौसम विभाग ने 20 जुलाई के लिए राजस्थान के किसी भी जिले में अलर्ट नहीं जारी किया है। 19 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश और शेष भाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग अगामी 2-3 दिन के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया कि इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। ऐसे में लोगों से मौसम खराब होने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की बात कही है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोटा के रामगंजमंडी में सबसे अधिक 186 मिमी. बारिश दर्ज हुई है। राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान सिरोही जिले में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Updated on:
17 Jul 2025 07:07 pm
Published on:
17 Jul 2025 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
