
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो- पत्रिका)
जयपुर। मौसम विभाग जयपुर ने राजस्थान के कुछ जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज रात में करौली, सवाई माधोपुर और आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज मेघ गर्जन और बिजली कड़कने की घटना हो सकती है। साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सतही हवा चल सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने कहा है कि मेघ गर्जन के दौरान पेड़ के नीचे शरण नहीं लें। किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं और घरों से इलेक्ट्रॉनिक प्लग निकाल दें। मौसम विभाग ने सुबह के अपडेट में बताया था कि अगले 4-5 दिनों तक पूरे राज्य मौसम शुष्क रह सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
जयपुर मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा है कि 8-10 जून तक इन जिलों में तापमान 45-46 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में एक बार फिर हीटवेव का दौर आ सकता है। मौसम विभाग का मानना है मानसूनी बरसात शुरू होने से पहले एक बार पूरे राजस्थान का मौसम शुष्क रहने वाला है। इस दौरान ज्यादातर जिलों में तेज धूप निकलने की संभावना है।
दूसरी तरफ यदि मानसून की बात करें तो अभी राजस्थान में मानसून आने में करीब 14 दिन का समय है। आईएमडी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 20 जून तक मानसून बांसवाड़ा जिले के रास्ते राजस्थान में दस्तक दे सकता है।
फिलहाल पूरी तरह से राजस्थान के भीतर मानसून आने में अभी देरी है। क्योंकि मानसून को पूरी तरह से राजस्थान को कवर करने में अभी 1 महीने के करीब समय है। मौसम विभाग के अनुसान पूरे राजस्थान में करीब 5 जुलाई तक मानसून पहुंच जाएगा। इस दौरान पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। अभी तक की बात करें तो मानसून अभी महाराष्ट्र में ही फंसा हुआ है। 15 जून तक यह मध्य प्रदेश में एंट्री करेगा।
Published on:
06 Jun 2025 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
