8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Alert: राजस्थान के 14 जिलों में मौसम विभाग का ‘ऑरेंज अलर्ट’, 180 मिनट में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के ऊपर मंडरा रहे मानसूनी बादल

IMD Alert: राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश की शुरुआत हो चुकी है। बीते 2-3 दिनों में पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में जमकर बरसात हुई है। अब मौसम विभाग जयपुर ने राजस्थान के 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट की तात्कालिक चेतावनी जारी की है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jun 20, 2025

Rajasthan Rain

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी (फोटो-पत्रिका)

IMD Alert: जयपुर। मौसम विभाग जयपुर ने राजस्थान के 14 जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और 10 जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं येलो अलर्ट वाले जिलों में मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में राजस्थान के करीब 9 इलाकों में 65-114 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, पाली और राजसमंद जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में अगले 180 मिनट में तेज बरसात हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है।

राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

IMD जयपुर ने जिन 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है- वे जयपुर शहर, सीकर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, चुरू और झुंझुनूं हैं। इन जिलों में मौसम विभाग ने अगले 180 मिनट में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान मेघगर्जना के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में आकाशीय बिजली से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

राजस्थान से होकर गुजर रहा मानसून

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 30-50 किमी की रफ्तार से आंधी चलने का भी अलर्ट जारी किया है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। दरअसल, मानसून की ट्रफ लाइन मौजूदा समय में राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर और जयपुर से होकर गुजर रही है।

राजस्थान में औसत से अधिक बारिश का अनुमान

पिछले 24 घंटों में मानसून ने सबसे अधिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल को कवर किया है। वहीं अब राजास्थान के पश्चिमी जिलों की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों में मानसून पूरी तरह से राजस्थान को कवर कर लेगा। इसके अलावा मौमस विभाग ने इस साल राजस्थान में औसत से अधिक 115 फीसदी तक बारिश का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें : मानसून की झमाझम बरसात; राजस्थान का यह बांध छलकने को तैयार, सिर्फ अब इतना खाली