
heavy rain alert in madhya pradesh
जयपुर। पूर्वी राजस्थान के बाशिंदों को इस वीकेंड में एक बार फिर गर्मी से राहत मिल सकती है। मध्य प्रदेश की सीमा पर एक कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है।
इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 22 से 24 सितंबर तक फिर बारिश का एक दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि एकाएक बढ़े तापमान के कारण यह तंत्र बना है और यह तीन-चार दिन बाद राजस्थान में प्रवेश करेगा।
प्रदेश के कई जिलों में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है और लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। राजधानी जयपुर में भी तापमान कई दिनों से 35 डिग्री है, इसके साथ ही रात का तापमान भी बढ़ रहा है।
प्रदेशभर में मानसूनी हलचल सुस्त हैं और बारिश का दौर थमा हुआ है। पूर्वी जिलों में रात का तापमान जहां स्थिर रहा है वहीं पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे ज्यादा रहने पर दिन में गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं।
Updated on:
18 Sept 2018 04:12 pm
Published on:
18 Sept 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
