
IMD issued alert: heavy rain in Rajasthan
IMD issued alert: heavy rain in Rajasthan : जून और जुलाई में वर्षा की कमी से परेशान हो रहे राजस्थान अब सितंबर के महीने में हो रही भारी वर्षा से भीग रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बीते चार-पांच दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, कोटा, बूंदी, जालौर, धौलपुर, जयपुर, जोधपुर, और अजमेर सहित कई जिलों में बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश की रिपोर्ट है। इस बारिश के चलते, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बाढ़ की स्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं, जिससे डैम भर गए हैं और कॉलोनियों में पानी भर गया है। इस दौरान, लोगों की परेशानी को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इसका अंत अभी तक नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि जैसा कि पूर्वानुमान किया था आज 18 अप्रैल, रात्रि 10 बजे बीकानेर, गंगानगर व जैसलमेर क्षेत्र में तेज अंधड़ व बारिश का दौर जारी।
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से मौसम विभाग ने मानसून की विदाई को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान से मानसून की विदाई इस बार देर से होगी। आमतौर पर मानसून मध्य सितंबर तक राजस्थान से विदा ले लेता है, लेकिन इस बार सितंबर के आखिरी सप्ताह तक मानसून पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश कर सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके बाद 20 सितंबर से जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। पूर्वी राजस्थान में भी 22 सितंबर तक बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। 22 सितंबर के बाद पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर स्थित है तथा एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है.
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसके कारण बारिश हो रही है। यह परिसंचरण तंत्र 20 सितंबर तक कम हो जाएगा। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में एक नया परिसंचरण तंत्र बन सकता है, जिसके कारण पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश हो सकती है।
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई जिलों में डैम लबालब भर गए हैं और कॉलोनियां डूब गई हैं। ऐसे में मानसून की विदाई देरी से होने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
Published on:
20 Sept 2023 06:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
