31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: IMD ने जारी की Weather Forecast Report इन जिलों में होगी बारिश, 80 की स्पीड से चलेगी आंधी

Weather Update : बीते दिनों मौसमी बदलाव में हवाओं के दौर और बरसात से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन मौसम खुला रहने पर तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। राजस्थान में 15 जिलों का तापमान 40 डिग्री पार कर गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jun 09, 2023

thunderstorm and rain alert

Weather Update : बीते दिनों मौसमी बदलाव में हवाओं के दौर और बरसात से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन मौसम खुला रहने पर तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। राजस्थान में 15 जिलों का तापमान 40 डिग्री पार कर गया। मौसम विभाग तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी की बात कर रहा है। ऐसे में तापमान 45 डिग्री को छू सकता है। तापमान में बढो़तरी से गर्मी के तेवर भी तेज हो गए है। हालांकि 11 जून से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। वहीं दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने केरल में धमाकेदार एंट्री कर दी है। देरी से ही सही लेकिन मानसून दस्तक के साथ राजस्थान में मानसून के आगमन का इंतजार शुरू हो गया। चक्रवाती तूफान थमने के बाद राजस्थान की तरफ रूख करेगा मानसून।

प्रदेश में तेज अंधड़ की आशंका
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में किसी भी समय 80 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधी शुरू हो सकती है। आंधी का जोर सवाई माधोपुर और बारां पर ज्यादा रहेगा। उधर, जयपुर शहर, अजमेर, नागौर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर, करौली, बूंदी, अलवर, झालावाड़, झुंझुनू ,बारां, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू आदि जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : 48 घंटों में चक्रवात बिपारजॉय बरपाएगा कहर, IMD ने जारी किया 13 जिलों में ALERT

दो दिन तक आंधी की चेतावनी
मौसम केन्द्र जयपुर की मानें तो राजस्थान में चक्रवाती तूफान का असर अभी दिखाई नहीं देगा। लेकिन प्रदेश में अंधड़- तूफ़ान का दौर अगले दो दिन जारी रह सकता है। आंधी-बारिश की गतिविधियां राजस्थान के उत्तरी भागों में दो दिन तक असर दिखा सकती हैं।

अभी 6 दिन रहेगा साइक्लोन
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि मानसून ने केरल में दस्तक दी है और अरब सागर में चक्रवाती तूफान बना हुआ है। साइक्लोन की स्थिति अगले छह दिन तक रह सकती है। ऐसे में राजस्थान में मानसून के प्रवेश को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगा। साइक्लोन की स्थिति शांत होने के बाद ही कुछ अनुमान लगाया जा सकेगा। बहरहाल सामान्य स्थिति रही तो अगले 20 दिन के भीतर राजस्थान में मानसून की एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश के साथ केरल पहुंचा मानसून