22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert : लम्बे ब्रेक के बाद मानसून की वापसी, यहां हुई झमाझम बारिश, 18 जिलों में यलो अलर्ट

IMD Rain Alert : लम्बे ब्रेक के बाद प्रदेश में मानसून की वापसी हुई है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा-आंध्रप्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके असर से कोटा, जयपुर व बारां में मंगलवार को हल्की बरसात हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
IMD Monsoon Weather Alert Rajasthan Rain Yellow alert in 18 districts

IMD rain alert : जयपुर। लम्बे ब्रेक के बाद प्रदेश में मानसून की वापसी हुई है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा-आंध्रप्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके असर से कोटा, जयपुर व बारां में मंगलवार को हल्की बरसात हुई। राजधानी जयपुर में एक माह से अधिक समय बाद आखिरकार मंगलवार रात हल्की बरसात हुई। शहर में दिनभर उमस भरी गर्मी रही। शाम को बादल छाए और रात 8.30 बजे के बाद तेज रफ्तार हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। बरसात और हवा से मौसम सुहावना हो गया।

कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी रही। शाम को बादल छाए और रिमझिम बारिश हुई। जिले में पीपल्दा कस्बे में 10 मिनट हल्की बारिश हुई। वहीं बारां जिले में आंधी के साथ मध्यम दर्जे की बरसात हुई। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में यह सिस्टम छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ेगा। बुधवार से अगले कुछ दिन के लिए 18-20 जिलों में बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 7-8 सितंबर को जारी रहने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा 7-8-9 सितंबर को छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के सरहदी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा, जबकि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।

इन जिलों में बरसात का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।