
Rajasthan Weather Alert: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र जयपुर द्वारा आज दोपहर 2:45 बजे तात्कालिक चेतावनी (NowcastWarning) जारी की गई है, जो आगामी तीन घंटे तक प्रभावी रहेगी। चेतावनी के अनुसार, राजस्थान के 13 जिलों में तेज अंधड़, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार ऑरेंज अलर्ट के अंतर्गत भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तेज धूलभरी आंधी अथवा अंधड़ के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साथ ही गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने चेताया है कि इससे कमजोर ढांचों, कच्ची छतों, दीवारों और पेड़ों को नुकसान हो सकता है।
येलो अलर्ट (अपडेट रहें) के तहत जयपुर, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, चूरू, पाली व करौली आदि जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएँ (30-40 किमी/घंटा) चलने व हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें तथा खुले स्थानों से सुरक्षित जगहों पर शरण लें। तात्कालिक जानकारी और अद्यतन चेतावनी के लिए विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर विज़िट करें।
Published on:
03 Jun 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
