
Weather Forecast
Rajasthan weather: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज एक तात्कालिक चेतावनी जारी की है, जिसमें राज्य के कई जिलों में आने वाले तीन घंटों के भीतर आंधी और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। चेतावनी को येलो कोड में वर्गीकृत किया गया है, जिसका मतलब है कि नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम की ताजा जानकारी लेते रहने की आवश्यकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की बारिश और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की संभावना है।
सावधानी के तौर पर विभाग ने नागरिकों को सुझाव दिया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों, और बिजली से चलने वाले उपकरणों को प्लग से निकाल दें। मौसम सामान्य होने तक सतर्क रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग की यह चेतावनी आमजन की सुरक्षा के लिए और इससे संभावित नुकसान से बचाव में मदद मिल सकती है। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए नागरिकों को विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर जाने की सलाह दी गई है।
यह चेतावनी आगामी तीन घंटों तक मान्य है और स्थिति में परिवर्तन होने पर नए अपडेट जारी किए जाएंगे।
Published on:
20 May 2025 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
